
रियलमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme 10 Pro को अब Coca-Cola एडिशन में लॉन्च कर दिया है। काफी समय से इस फोन के बारे में कंपनी थोड़ी-थोड़ी जानकारी शेयर कर रही है। कोका कोला एडिशन में फीचर्स लगभग वही है जो मौजूदा नॉर्मल Realme 10 Pro में देखने को मिलते हैं, बस इस पर कोका कोला की ब्रांडिंग और कुछ छोटे-मोटे सॉफ्टवेयर अपडेट देखने को मिलते हैं। इस फोन बैक-पैनल पर Coca-Cola का ब्रांडिंग की गई है। साथ ही, कंपनी का लोगो भी लगा है। आइये जानते है इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में...
Realme 10 Pro कोका कोला एडिशन के फीचर्स
इस फोन में 6.72 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले मिलता है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन दिया गया है। पेर्फोर्मंक के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया है। फोन में 8GB RAM और 128GB तक UFS 2.2 की स्टोरेज मिलती है। फोन की RAM को 8GB तक वर्चुअली एक्सपेंड कर सकते हैं। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 33W Dart चार्ज सपोर्ट मिलता है। फोटो और वीडियो के लिए इसमें 108MP का प्राइमरी और 2MP का मैक्रो सेंसर (रियर)दिया गया है। जबकि फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया है।
Realme lme 10 Pro Coca-Cola Edition की कीमत
Realme 10 Pro कोका कोला एडिशन के 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। इस फोन की बिक्री 14 फरवरी से शुरू होगी। इस फोन को ऑफलाइन स्टोर के साथ कंपनी की बसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा। अब सवाल ये है कि क्या इस फोन को खरीदना फायदेमंद होगा... देखिये जब भी किसी प्रोडक्ट का स्पेशल एडिशन मार्केट में आता है तो उसे बहुत ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल नहीं जा सकता क्योंकि बोरियत होने लगती है, ऐसे में इस फोन की जगह आप इसके नॉर्मल वर्जन को चुनें... वो आपके लिए बेहतर ऑप्शन होगा...
Published on:
10 Feb 2023 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
