
रियलमी इंडिया ने अपना नया Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन का सीधा मुकाबला redmi और Vivo जैसे ब्रांड्स से होगा। इस फोन का डिजाइन काफी आकर्षक है और इसकी कीमत भी आपके बजट में है। कीमत की बात करें तो Realme 9 4G के 6GB+128GB स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है जबकि 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये है, लेकिन फर्स्ट सेल में डिवाइसेस को क्रमशः 15,999 रुपये और 16,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। आप इन्हें 12 अप्रैल से फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। फ़ोन को आप Meteor ब्लैक, Stargaze व्हाइट और Sunburst गोल्ड कलर में खरीद सकते हैं।
Realme 9 4G में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। डिस्प्ले की पैनल सुपर एमोलेड है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है। फोन के साथ 5GB डायनेमिक (वर्चुअल) रैम भी मिलेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की डर्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1 और USB टाईप-सी पोर्ट है। फोन का वजन 178 ग्राम है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में Realme 9 4G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL HM6 सेंसर है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कीमत और फीचर्स के लिहाज से यह फोन काफी बेहतर साबित हो सकता है। अब देखना होगा ग्राहकों को नया Realme 9 4G स्मार्टफोन कितना पसंद आता है।
Published on:
07 Apr 2022 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
