26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आज भारत में लॉन्च होगी Realme Dizo Watch 2 sports, जानें कीमत

Dizo Watch 2 Sports आज भारत में लॉन्च होने वाली है। इस स्मार्टवॉच में शानदार डिस्प्ले और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए जा सकते हैं। इसके अलावा वॉच में दमदार बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 10 दिन का बैकअप देती है।

2 min read
Google source verification
dizo_watch_2_sports.jpg

Dizo Watch 2 Sports

रियलमी का सब-ब्रांड Dizo आज भारत में अपनी शानदार स्मार्टवॉच रियलमी डिजो वॉच 2 स्पोर्ट्स (Dizo Watch 2 Sports) को लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टवॉच का टीजर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लाइव हो गया है, जिससे साफ हो गया है कि स्मार्टवॉच की बिक्री इस ही प्लेटफॉर्म से की जाएगी। फीचर्स की बात करें तो डिजो वॉच 2 स्पोर्ट्स में 110 स्पोर्ट्स के साथ कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा वॉच में 10 दिन का बैकअप देने वाली बैटरी दी जाएगी।


Dizo Watch 2 Sports के संभावित फीचर्स :

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डिजो वॉच 2 स्पोर्ट्स में 1.69 इंच का ब्राइट टच डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स होगी। इसमें 150 वॉच फेस दिया जा सकता है। इस वॉच का वजन पहले लॉन्च हुई डिजो वॉच 2 से 20 प्रतिशत कम होगा। इसके अलावा स्मार्टवॉच को क्लासिक ब्लैक, सिल्वर ग्रे, डार्क ग्रीन, पैशन रेड, ओशन ब्लू और गोल्डन पिंक कलर में खरीदा जा सकता है।

फिटनेस फीचर्स की बात करें तो डिजो वॉच 2 स्पोर्ट्स में यूजर्स को ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप और हार्ट-रेट मॉनिटर करने की सुविधा मिल सकती है। साथ ही इसमें वॉटर ड्रिंक नोटिफिकेशन, स्टेप काउंटर और मेंसुरेशन साइकिल ट्रैक का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसमें 110 स्पोर्ट्स मोड्स मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: आपका घर बन जाएगा सिनेमा हॉल, बेहद कम कीमत पर खरीदें 55 इंच का Vu Smart Tv, मिलेगा 2000 से ज्यादा का डिस्काउंट

बैटरी:
डिजो वॉच 2 स्पोर्ट्स में पावरफुल बैटरी दी जा सकती है, जो सिंगल चार्ज में 10 दिन का बैकअप देगी। फिलहाल, कंपनी की तरफ से अभी तक वॉच की कीमत और फीचर को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़ें: MWC 2022: Oppo ने शानदार चार्जर किया पेश, केवल 9 मिनट में फुल चार्ज कर देता है स्मार्टफोन की बैटरी

Dizo Watch 2 Sports की संभावित कीमत :

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, रियलमी डिजो वॉच 2 स्पोर्ट्स की कीमत बजट रेंज में रखी जाने की उम्मीद है। यूजर्स को स्मार्टवॉच के साथ कई कलर के स्ट्रेप्स मिलेंगे।