5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Realme M1 Sonic Electric Tooth Brush लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

Realme M1 Electric Tooth Brush लॉन्च इलेक्ट्रिक टूथब्रश में 90 दिन तक की बैटरी लाइफ है 10 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी सेल Electric Tooth Brush की कीमत 1,999 रुपये है

2 min read
Google source verification

image

Pratima Tripathi

Sep 04, 2020

Realme M1 Sonic Electric Tooth Brush launched in India, Price

Realme M1 Sonic Electric Tooth Brush launched in India, Price

नई दिल्ली। चीनी कंपनी रियलमी ने भारत में अपने Realme M1 Sonic Electric Tooth Brush को लॉन्च कर दिया है। इस Electric Tooth Brush की कीमत 1,999 रुपये रखी गयी है। इस इलेक्ट्रिक टूथब्रश की भारत में बिक्री 10 सितंबर दोपहर 12 बजे से कंपनी की अधिकारिक साइट व फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। ग्राहक Realme M1 Sonic को ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।

Realme M1 Sonic स्पेसिफिकेशन्स

इसे इस्तेमाल करते समय 60dB से भी कम आवाज आती है। इसके अलावा इसमें चार क्लीनिंग मोड्स दिए गए हैं। इसमें सेंसिटिव दांतो के लिए सॉफ्ट, डेली यूज के लिए क्लीन, डीप क्लीनिंग के लिए वाइट और चमकदार दांतों के लिए पॉलिश मोड मौजूद है। इस टूथब्रश में कर्व्ड बॉडी और फ्रिक्शन कोटिंग दी गई है जो इसे हाथों में पकड़ने के लिए काफी कंफर्टेबल और नॉन-स्लिपरी बना देती है।

OnePlus 8T जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स लीक

Realme M1 Sonic में वायरलेस चार्जिंग का सपॉर्ट दिया गया है और इसमें 800mAh की बैटरी दी गयी है। इसे पूरा चार्ज होने में करीब 4.5 घंटे लगते हैं। कंपनी का दावा है कि टूथब्रश को केवल 5 मिनट चार्ज करके दो दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि Realme M1 Sonic Electric Tooth Brush की बैटरी लाइफ 90 दिनों की है और ये एक मिनट में 34 हजार बार वाइब्रेट करता है, जिससे की दांतों की अच्छे से सफाई हो सके।

गौरतलब है कि इसके साथ ही Realme 7 स्मार्टफोन को भी भारत में लॉन्च किया गया है। ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें MediaTek Helio G95 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Realme 7 स्मार्टफोन को 6GB रैम व 64GB स्टोरेज और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है और इनकी कीमत क्रमश: 14,999 रुपए और 16,999 रुपए रखी गयी है। फोन की सेल 10 सितंबर से भारत में कंपनी की अधिकारिक साइट व फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे होगा।