14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5000 रुपये सस्ता हुआ Redmi का यह बजट स्मार्टफोन, अब फिट होगा आपकी पॉकेट में

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर रेडमी के इस डिवाइस की कीमत 20,999 रुपये लिस्टेड है। जिस पर फिलहाल कंपनी 24 प्रतिशत यानी 5,000 रुपये का आसान डिस्काउंट दे रही है।

2 min read
Google source verification
redmi_offer.jpg

Redmi Note 11T 5G

भारत में बजट स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा मांग रहती है। और अब तो 5G फोन्स भी कम कीमत में आने लगे हैं।अब ज्यादातर लोग 5G स्मार्टफोन खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं क्योंकि 5G की शुरुआत होने वाली है। अब ऐसे में अगर आप एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं यह अगस्त का यह महीना आपके लिए काफी बेस्ट साबित हो सकता है। इस समय Redmi Note 11T 5G पर एक खास ऑफर चल रहा है जिसके तहत आप इस फोन को अब आसानी से खरीद पायेंगे यानी यह आपकी पॉकेट में भी फिट साबित होगा। पिछले साल कंपनी ने इस फोन को पेश लिया था, यह एक पावरफुल फोन है और इसमें कैमरा सेटअप भी काफी अच्छा है।


Redmi Note 11T 5G पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट

Amazon पर Redmi Note 11T 5G के 6GB/8GB रैम वाले मॉडल पर इस समय 5000 रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है। इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की MPR 20,999 है लेकिन 24% डिस्काउंट के साथ इसे 15,999 रुपये में मिलेगा।वहीं बात करें इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की MRP 22,999 रुपये लेकिन 22% डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 17,999 होगी। इस फोन पर ICICI बैंक कार्ड की मदद से 1,250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर 12,750 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफ़र भी दिया जा रहा है।


Redmi Note 11T 5G के फीचर्स

इस फोन में 6.6 इंच का पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। फोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 810 चिपसेट उपयोग किया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली G57 GPU दिया यह फोन एंड्राइड 11 आधारित MUI 12.5 पर रन करता है। इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। Redmi Note 11T 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस दिया है, इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल पर बातचीत के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।