28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Reliance Jio ने 30 दिन का सबसे सस्ता प्लान किया पेश, मिलेगा 50GB डाटा

Jio ने इस प्लान को खासतौर फीफा वर्ल्ड कप 2022 के चलते लेकर आई है। Jio ने इस नए प्लान का नाम ‘Football World Cup Data Pack’ रखा है। जिसमें डाटा के साथ ही 30 दिन की वैधता दी जा रही है। यह प्लान आपके बेस पैक के साथ काम करेगा।

2 min read
Google source verification
jio

Jio

Reliance Jio समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आती रहती है। और इस बार एक बार फिर कंपनी ने अपना नया प्रीपेड प्लान मार्केट में पेश किया है। खास बात यह है कि कंपनी इस प्लान को खासतौर फीफा वर्ल्ड कप 2022 के चलते लेकर आई है। Jio ने इस नए प्लान का नाम ‘Football World Cup Data Pack’ रखा है। जिसमें डाटा के साथ ही 30 दिन की वैधता दी जा रही है। यह प्लान आपके बेस पैक के साथ काम करेगा। माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप के बाद प्लान बंद हो सकता है। इस प्लान की कीमत 222 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 50GB का डाटा मिलेगा। आइये जानते हैं इस प्लान के सभी फीचर्स के बारे में।

Reliance Jio 222 Prepaid Plan के फीचर्स

Jio के इस नए 222 रुपये वाले प्रीपडे प्लान के फीचर्स की बात करें तो इसमें 30 दिन की वैधता मिलती है। रिचार्ज में यूजर्स को 50GB का डाटा मिलेगा। लेकिन अगर 50GB डाटा खत्म हो जाएगा तो उसके बाद होने के बाद स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी। यह प्लान खासकर उन लोगों के लिए है, जो बहुत ज्यादा इंटरनेट यूज ज्यादा करते हैं उनके लिए यह प्लान काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया अपना सबसे किफायती स्मार्टफोन, कीमत महज 8,499 रुपये से शुरू

कंपनी ने इस नए प्लान को अपनी साइट के साथ ही MyJIO App पर भी लिस्ट कर दिया गया है। प्लान का 4G डाटा पैक की लिस्ट में ‘फुटबॉल वर्ल्ड कप डाटा पैक’ के नाम से लिस्ट किया गया है। अगर आप नया Jio 222 रुपये वाला Prepaid Plan खरीदना चाहते हैं तो कोई भी रिटेल स्टोर और ऑनलाइन किसी भी माध्यम से कर सकते हैं। आप कंपनी की MyJio ऐप या Jio की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी रिचार्ज कर सकते हैं।