
नई दिल्ली: टेलिकॉम सेक्टर में तहलका मचाने के बाद Reliance Jio जल्द अपनी फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड सर्विस Jio Fiber लॉन्च करने वाला है। Jio की ये सर्विस उन लोगों के लिए वरदान साबित होगी जिन्हे अक्सर डेटा समाप्त हो जाने की समस्या आती है। Jio का यह फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड तेज स्पीड के साथ भारी देता भी देता है। बता दें कि पिछले दो सालों से Jio इस फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड की टेस्टिंग कर रहा है और अब जल्द ही इसे इंटरनेट यूजर्स के लिए मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
कंपनी की तरफ से कुछ यूजर्स को टेस्टिंग के मकसद से Jio Fiber की सुविधा दी जा रही है। इसमें से ज्यादातर यूजर्स अहमदाबाद, चेन्नई, जामनगर, मुंबई और नई दिल्ली समेत कुछ अन्य शहरों से है। उम्मीद की जा रही है कि इस साल इस सर्विस को कॉमर्शियल तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा। पिछले साल जुलाई में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो फाइबर लॉन्च का काम ठीक तरह से आगे बढ़ रहा है।
जानकारी के इस सर्विस में 'शुरुआती प्लान' के तहत यूजर्स को 1.1 टीबी तक मुफ्त डेटा ऑफर किया गया है। इस सर्विस के शुरुआती प्लान में 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ हर महीने 100 जीबी मुफ्त डेटा दिया जा रहा है। एक बार एफयूपी लिमिट खत्म होने के बाद, ग्राहक फिर से 40 जीबी मुफ्त डेटा पा सकते हैं, यह मुफ्त डेटा महीने में 25 बार रीचार्ज कराया जा सकता है। इसका मतलब यह है कि यूजर को हर महीने 1100 जीबी या 1.1 टीबी मुफ्त डेटा मिलेगा।
Jio Fiber की स्पीड को लेकर जो दावा किया जा रहा है अगर वही स्पीड मिलती है तो इससे हैवी फाइल्स मिनटों में डाऊनलोड हो जाएंगी। ऐसा कहा जा कहा जा रहा है कि लॉन्च होने के बाद Jio Fiber का कनेक्शन लेने के लिए आपको 4,500 रुपये की सिक्यॉरिटी मनी जमा करानी होगी, जिसे बाद में रिफंड कर दिया जाएगा। Jio Fiber के लॉन्च होने की खबर से मार्केट में मौजूद बाकी की ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों में हड़कंप मच गया है।
Published on:
07 May 2018 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
