script

Reliance Jio ने पेश किया नया प्रीपेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा मिलेगा रोजाना 1.5GB डाटा और 100 SMS

locationनई दिल्लीPublished: Mar 05, 2019 01:51:57 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी हाई स्पीड डाटा का फायदा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना मुफ्त 100 SMS का लाभ भी मिलेगा।

jio

Reliance Jio ने पेश किया नया प्रीपेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा मिलेगा रोजाना 1.5GB डाटा और 100 SMS

नई दिल्ली: Reliance jio ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नया प्लान पेश किया है। कंपनी के इस प्लान की कीमत149 रुपये है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी हाई स्पीड डाटा का फायदा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही रोजाना मुफ्त 100 एसएमएस का लाभ भी मिलेगा। वहीं, कंपनी के दो और प्लान भी मार्केट में उपलब्ध हैं, जिनमें रोजाना 1.5 जीबी डाटा का लाभ मिलता है।
कंपनी के इन दोनों प्लान की कीमत 400 रुपये से भी कम है। इनमें 349 और399रुपये वाले प्लान शामिल हैं। जियो के 349 रुपये वाले प्लान की वैधता 70 दिनों की है। इस प्लान में भी यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डाटा का लाभ मिलता है। साथ ही इस प्लान की वैधता के दौरान यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा भी उठा सकते हैं। साथ ही इस प्लान में यूजर्स को रोजाना मुफ्त 100 एसएमएस भी मिलता है। अब बात करते हैं 399रुपये वाले प्लान कि जिसमें भी यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डाटा का लाभ मिलता है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।
हाल में ही रिलायंस जियो ने 594 रुपये और 297 रुपये वाले प्लान पेश किए थे। 594 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यूजर्स रोजाना 0.5 जीबी डाटा का फायदा उठा सकते हैं। लेकिन एक बार डाटा की लिमिट खत्म होने के बाद नेट की स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को 300 एसएमएस भी दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 168 दिनों की है। कंपनी के 297 रुपये वाले प्लान की सुविधा भी वैधता को छोड़ कर 594 रुपये वाले प्लान की तरह ही है। कंपनी के इस प्लान में भी अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में यूजर्स रोजाना 0.5 जीबी डाटा का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को 300 एसएमएस भी दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है।

ट्रेंडिंग वीडियो