
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने नई पीढ़ी के लिए बनाया 5जी क्लाउड नेटिव कोर नेटवर्क सिस्टम
सोल । वायरलेस दूरसंचार ऑपरेटर एसके टेलीकॉम ने रविवार को कहा कि कंपनी ने सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर अगली पीढ़ी के एक क्लाउड नेटिव कोर नेटवर्क सिस्टम का विकास किया है, जो 5जी की बेहतर सुविधा प्रदान करने में सक्षम है। एक कोर नेटवर्क किसी टेलीकम्यूनिकेशंस इंफ्रास्ट्रक्चर का मुख्य भाग है, जो मोबाइल ग्राहकों तक सेवाओं को पहुंचाने में कई जरूरी कामों को संभालता है, जिनमें डिवाइस सर्टिफिकेशन और सर्विस मैनेजमेंट की गुणवत्ता इत्यादि शामिल है।
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एसके टेलीकॉम ने कहा है कि उनका नवीनतम कोर नेटवर्क इंडस्ट्री में पहला है, जो ग्लोबल वायरलेस मानक संगठन 3जीपीपी से रिलीज 16 के मानकों की आवश्यकताओं को पूरा करने में उपयोगी है।
यह नेटवर्क प्रणाली, जिसे एसके टेलीकॉम ने सैमसंग के साथ दो साल के सहयोग के बाद विकसित किया है, वह क्लाउड नेटिव फॉर्मेट पर आधारित है, जिसके नेटवर्क फंक्शन को बेहतरीन फ्लेक्सिबल स्केलिंग के अनुरूप बदला जा सकता है और सेवा संचार प्रॉक्सी (एससीपी) का उपयोग करता है।
Published on:
22 Nov 2020 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
