scriptSamsung Galaxy F14 5G to Launch on March 24 with 5nm Processor 6000mAh Battery | 24 मार्च को लॉन्च होगा नया Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 6000mAh बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर | Patrika News

24 मार्च को लॉन्च होगा नया Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 6000mAh बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर

Published: Mar 17, 2023 04:32:04 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Samsung Galaxy F14 5G: फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट के होम पेज पर नए Samsung Galaxy F14 5G के भारत लॉन्च को टीज किया है। टीजर के मुताबिक ये नए फोन 24 मार्च को देश में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।

galaxy_f14_5g.jpg

Galaxy F14 5G: एक के बाद एक स्मार्टफोन लॉन्च करके सैमसंग ने ग्राहकों को तोहफा दिया है। और अब कंपनी अपनी F सीरीज में नया फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस नए फोन में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। इस फोन के जरिये कंपनी F सीरीज में विस्तार करेगी। आपको बता दें कि Samsung ने हाल ही में नए Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। माना जा रहा है कि सैमसंग प्रीमियम फोन के साथ-साथ बजट और मिड रेंज सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूती देने की कोशिश करेगी। खैर Galaxy F14 5G की जानकारी आपको इस समय फ्लिपकार्ट पर मिलेगी। आइये जानते इस नए डिवाइस के संभावित फीचर्स के बारे में...




Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.