
Samsung Galaxy Watch 3 support on Samsung India website
नई दिल्ली। सैमसंग जल्द ही भारत में Samsung Galaxy Watch 3 लॉन्च करने वाला है। सैमसंग गैलेक्सी वॉच 3 से जुड़ा एक पेज कंपनी की वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। यहां SM-R845F और SM-R850 दो मॉडल नंबर दिए गए हैं। इसमें पहला मॉडल गैलेक्सी वॉच का 45mm मॉडल है और दूसरा 41mm मॉडल है। हालांकि Galaxy Watch से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गयी है। फिलहाल कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
लीक रिपोर्ट्स की माने तो गैलेक्सी वॉच 3 को भारत में 5 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। इस वॉच की कीमत 400 डॉलर ( लगभग 29,900 रुपये ) से 600 डॉलर ( करीब 44,500 रुपये) के बीच हो सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी गैलेक्सी वॉच 3 में सुपर AMOLED डिस्प्ले देगी और डिस्प्ले के प्रटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास DX का लेयर होगा। ये IP68 रेटिंग के साथ वॉटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ होगी। ये वॉच Tizen OS 5.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगी। इसमें 1GB रैम के साथ 8GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। वॉच के डिस्प्ले का साइज 1.4 इंच होगा, जो 340mAh बैटरी से लैस होगा। वहीं 41mm वर्जन में कंपनी 1.2 इंच स्क्रीन देगी जो 247mAh बैटरी के साथ आने वाला है।
गौरतलब है कि Samsung Galaxy M41 को हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C देखा गया है, जहां इसके कई फीचर्स का खुलासा हुआ है। माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को 6,800mAh की पावरफुल बैटरी के साथ पेश कर सकती है। इस फोन में Exynos 9609 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। Galaxy M41 में साइड माउंटेड या रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल होगा। Samsung Galaxy M41 में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल होगा। माना जा रहा है कि कंपनी सैमसंग गैलेक्सी एम41 की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रख सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्चिंग तारीख को लेकर खुलासा नहीं किया है।
Published on:
07 Jul 2020 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
