19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung Galaxy Watch Active 2 4G भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Watch Active 2 4G भारत में लॉन्च गोल्डन, सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध 28,490 रुपये है Galaxy Watch Active 2 4G की शुरूआती कीमत

less than 1 minute read
Google source verification

नई दिल्ली: कोरियन टेक कंपनी Samsung ने सैमसंग गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 4जी को भारत में लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को Samsung Galaxy Watch Active2 4g में एयरटेल और रिलायंस जियो की ई-सिम का सपोर्ट मिलेगा। इस स्मार्ट वॉच के जरिए से फोटो, वीडियो और मैसेज चेक कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें टाइमर भी सेट कर सकते हैं।

Samsung Galaxy Watch Active2 Price

भारत में इस स्मार्ट वॉच को तीन वेरिएंट में उतारा गया है, जिसमें 42 एमएम, 44 एमएम और 46 एमएम शामिल हैं और इसकी कीमत क्रमश: 35,990 रुपये, 28,490 रुपये और 30,990 रुपये कीमत रखी है। ग्राहक इसे सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग ई-शॉप और ऑनलाइन शॉपिंग साइट से गोल्डन, सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy Watch Active2 4G Specifications

इस स्मार्ट वॉच में 1.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 360x360 पिक्सल है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास डीएक्स प्लस का सपोर्ट दिया गया है। यूजर्स को इस वॉच में रोटेटिंग टच बेजल मिलेंगे, जिससे इसके इंटरफेस को कंट्रोल किया जा सकेगा। इसके अलावा गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2में टाइजन प्लेटफॉर्म मौजूद है, जो एंड्रॉयड 5.0 और आईओएस 9.0 को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस वॉच में 340 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

Samsung Galaxy Watch Active2 4g में 1.5 जीबी रैम दिया गया है और इसमें एक्सीनॉस 9110 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस वॉच में हार्ट रेट सेंसर, ईसीजी सेंसर, एक्सेलोमिटर, बैरोमिटर और लाइट सेंसर दिया है। गैलेक्सी वॉच एक्टिव2 4जी में 39 वर्कआउट मोड मिलेंगे, जिसमें रनिंग, वॉकिंग, साइकिलिंग और स्विमिंग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं। बता दें कि ये स्मार्ट वॉटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ है।