
मात्र 199 रुपये में मिल रहा ये स्मार्ट शर्ट, स्मार्टफोन के जरिए बस 30 सेकेंड में बदल सकेंगे रंग
नई दिल्ली: इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में स्मार्टफोन्स के अलावा कई स्मार्ट चीजों को भी बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है। अभी तक आपने स्मार्टवॉच और स्मार्ट जूते के बारे में सुना और इस्तेमाल किया होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसे स्मार्ट शर्ट को लॉन्च किया गया है, जिसके रंग को हर 30 सेकेंड में बदला जा सकता है। तो आइए जानते हैं इस स्मार्ट शर्ट के बारे में…
इस स्मार्ट शर्ट को Colour X नामक कंपनी ने लॉन्च किया है। इस शर्ट के कलर को केवल 30 सेकेंड में मोबाइल ऐप के जरिए बदला जा सकता है। यह पहली बार सफेद रंग में मिलेगा जिसके कलर को आप अधिकतम 10 बार ही बदल सकते हैं। इस शर्ट के खासियत की बात करें तो इसे एक ख़ास फाइबर से बनाया गया है जिसकी वजह से यह वजन में काफी हल्का है। यह पहने में भी काफी आरामदेह है और इसे आसानी से धोया भी जा सकता है।
आपको बता दें इस स्मार्ट शर्ट को ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील ( Snapdeal ) पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन इसकी प्री-बुकिंग स्नैपडील पर1 अप्रैल से शुरू कर दी गई है। इसकी बुकिंग पर मिल रहे ऑफर के तहत आप शर्ट को मात्र 199 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट शर्ट को बिक्री के लिए यूरोप, अमेरिका और भारत में उपलब्ध कराया जाएगा। यह Unisex स्मार्ट शर्ट है जिसे महिला और पुरूष दोनों पहन सकते हैं। इस शर्ट का फायदा उन लोगों को मिलेगा, जो अलग-अलग रंगों के शर्ट को पहनना पसंद करते हैं।
Published on:
02 Apr 2019 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
