12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SOL REPUBLIC ने इन दमदार खूबियों के साथ भारत में लॉन्च किए दो नए वायरलेस हेडफोन

SOL REPUBLIC ने भारत में अपने दो नए वायरलेस हेडफोन्स लॉन्च किए है।

2 min read
Google source verification

image

Vineeta Vashisth

Apr 16, 2018

headphone

SOL REPUBLIC ने भारत में अपने दो नए वायरलेस हेडफोन्स लॉन्च किए है, जिसमें रिले स्पोर्ट वायरलेस और शैडो वायरलेस शामिल है।

headphone

रिले स्पोर्ट वायरलेस हैडफोन की कीमत करीब 4,990 रुपए है, जबकि शैडो वायरलेस हैडफोन की 5,990 रुपए कीमत रखी गई है।

headphone

यह हेडफोन वाटर रेसिस्टेंट है और इसमें बिल्ट इन माइक्रोफोन और रिमोट दिया गया है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ सपोर्ट भी है।

headphone

ग्राहक इन दोनों वायरलेस हेडफोन्स को अमेजन से खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज के बाद 8 घंटे से भी ज्यादा चलेगा।

headphone

ये हेडफोन नेकबैंड डिजाइन वाला है और इसका वजन भी काफी कम है। साथ ही ये आसानी से कानों में फिट किया जा सकता है।

headphone

यूजर्स को इसमें डीप बेस और क्रिस्प साउंड मिलेगी। बता दें कि इसमें यूजर्स के आराम दो देखते हुए अलग-अलग इयर टिप्स भी दिए गए हैं।