नई दिल्ली: इलेक्ट्रोनिक कंपनी सोनी इंडिया ने नया हेडफोन WH-1000XM3 लॉन्च किया है। इस नए हेडफोन की ख़ासियत यह है कि यह शोर रहित तकनीक के साथ आता है। इसकी कीमत 29,990 रुपये रखी गई है। कंपनी ने जानकारी दी है कि हेडफोन में हालिया विकसित एचडी शोर रहित प्रोसेसर QN1 लगाया गया है, जो पुराने प्रोसेसर के मुकाबले चार गुना तक ज्यादा काम करेगा। ग्राहक इस हेडफोन को अमेज़न और क्रोमा पर 11 से 18 अक्टूबर तक प्री-बुकिंग करवा सकते हैं।