22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sound One ने भारत में वाटरप्रूफ ब्‍लूटूथ स्‍पीकर SHELL किया लॉन्च, सस्ते में खरीदने का मौका

Sound One SHELL को Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकता है Sound One SHELL में 1200mAh की बैटरी दी गई है

less than 1 minute read
Google source verification
sound_one_shell_speaker.jpg

नई दिल्ली: हांग-कांग की टेक कंपनी साउंड वन ( Sound One ) ने भारत में अपनी एक नई ऑडियो एसेसरी लॉन्‍च की है। स्‍पीकर्स की अपनी रेंज में एक नया उत्‍पाद जोड़ते हुए कंपनी ने वाटरप्रूफ ब्‍लूटूथ स्‍पीकर शेल (SHELL) लॉन्‍च किया है। इसकी कीमत 2190 रुपये है और सीमित समय के लिए स्‍पेशल लॉन्‍च ऑफर में यह 1190 रुपये में उपलब्‍ध है। इस उत्‍पाद के साथ एक साल की वारंटी है और यह ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर के अलावा अन्‍य रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्‍ध है।

Sound One SHELL फीचर्स

इस स्पीकर को सिलिकॉन से रबर मैट फिनिश के साथ डिजाइन किया गया है जो इसे शॉक प्रूफ बनाता है। यह रबर मैट इसको बाहर से पानी और धूल जैसी चीजों से भी सुरक्षा उपलब्‍ध करवाता है। यह स्‍पीकर किसी भी कमरे में फिट हो सकता है। साउंड वन शेल बेहतरीन बेस और स्‍पष्‍ट साउंड उत्‍पन्‍न करता है। वॉल्‍यूम बढ़ाने पर यह तेज ध्वनि पैदा करता है। कंपनी की माने तो यह घर में छोटी पार्टी के लिए भी यह बेहतरीन है। इस स्‍पीकर में 1200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 4-5 घंटे तक का बैटरी बैकअप देती है। इसे ब्‍लूटूथ टेक्‍नोलॉजी के उपयोग वाली हर तरह की डिवाइस के साथ आसानी से जोड़ा जा सकता है। इसमें ब्‍लूटूथ 5.0 ट्रांसमिशन टेक्‍नोलॉजी दी गई है जिसमें स्थिर ऑडियो परफॉर्मेंस और अच्‍छी कनेक्टिविटी की सुविधा है।

साउंड वन शेल आईपीएक्‍स5 वाटरप्रूफ और शॉकप्रूफ है। कोई भी व्‍यक्ति स्‍वीमिंग, कैंपिंग, हाइकिंग, सा‍इक्लिंग, ड्रिफ्टिंग आदि पर जाते समय अपने साथ आसानी से ले जा सकता है।

स्‍पेसिफिकेशंस

ब्‍लूटूथ वर्जन: 5.0

वर्किंग डिस्‍टेंस: 10-15 मीटर

कॉल्‍स फंक्शन: सपोर्ट बीटी कॉल

इम्‍पीडेंस: 4 ओएचएम-स्‍पीकर पावर: 5 वॉट

टीडब्‍ल्‍यूएस फंक्‍शन: सपोर्ट

टीएफ/यूएसबी मैक्‍स सपोर्ट: 32 जीबी-बैटरी क्षमता: 3.7वी/1200 एमएएच

प्‍लेयिंग टाइम: 8 घंटे

चार्जिंग टाइम: 2 घंटे