16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amazon, YouTube और Apple Music को पछाड़ ये मोबाइल ऐप बना दुनिया का सबसे ज्यादा गाने सुनने वाला प्लेटफॉर्म

दुनियाभर में गाने सुनने के लिए म्यूजिक ऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यही वजह है कि अब लगभग सभी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का यूजरबेस तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे जानकारी मिली है कि Spotify सबसे ज्यादा गाने सुनने वाला मोबाइल ऐप बन गया है। इस ऐप के पास अमेजन, यूट्यूब और एप्पल म्यूजिक की तुलना में सबसे ज्यादा यूजर्स हैं।

2 min read
Google source verification
music.jpg

music

आजकल सभी लोग म्यूजिक ऐप के जरिए गाना सुनना ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही लेटेस्ट सॉन्ग्स और लोकप्रिय सिंगर्स की एलबम्स मिल जाती हैं। यही कारण है कि अब म्यूजिक स्ट्रीमिंग का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में सामने आई एंटरटेनमेंट फर्म MIDiA की रिपोर्ट से उस म्यूजिक ऐप की जानकारी मिली है, जो दुनिया का नंबर 1 म्यूजिक प्लेटफॉर्म है। इस ऐप ने 31 प्रतिशत मार्केट पर कब्जा किया है। आइए जानते हैं...


MIDiA की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 की दूसरी तिमाही तक वैश्विक स्तर पर 523.9 मिलियन लोगों ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस की सब्सक्रिप्शन खरीदी है, जो कि 2020 की तुलना में कहीं ज्यादा है। स्पोटिफाई (Spotify) दुनिया का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब्ड स्ट्रीमिंग सर्विस वाला ऐप बना है, जिसके पास बाजार में 31 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। स्पॉटिफाई ने 2021 की दूसरी तिमाही में सबसे ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ा है। इसके बाद एप्पल म्यूजिक (Apple Music) आता है, जिसके पास बाजार में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें : क्या है iSIM टेक्नोलॉजी, इसके आने से क्या होंगे फायदे और कैसे बदल जाएगा सिम कार्ड के इस्तेमाल का तरीका

अमेजन म्यूजिक (Amazon Music) और टेंसेंट म्यूजिक (Tencent Music) ऐप 13 प्रतिशत बाजार में हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर हैं। विशेष रूप से, Google के यूट्यूब म्यूजिक (YouTube Music) बाजार में हिस्सेदारी 8 प्रतिशत है। हालांकि, यह बाजार में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ऐप है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 की दूसरी तिमाही में यूट्यूब म्यूजिक में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।

ये भी पढ़ें : Airtel और Vi के होश उड़ाने आए Jio के दो सस्ते रिचार्ज प्लान, रोज 1.5GB हाई स्पीड डेटा के साथ मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्पॉटिफाई ने 162.4 मिलियन से अधिक यूजर्स, एप्पल म्यूजिक ने लगभग 78.6 मिलियन यूजर्स और अमेजन-टेंसेंट म्यूजिक ने 68.1 मिलियन यूजर्स को पिछले साल की दूसरी तिमाही में जोड़ा था। उस दौरान यूट्यूब म्यूजिक से 42 मिलियन यूजर्स जुड़े थे।