14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SWOTT ने 10mm डायनामिक ड्राइवर्स के साथ सबसे सस्ते Earbuds किये लॉन्च,12 घंटे मिलेगा म्यूजिक का मज़ा

SWOTT ब्रांड ने भारत में मेड इन इंडिया TWS ईयरबड्स ‘AirLIT005’ को लॉन्च किया है। इनका कूल डिजाइन पहली नज़र में इम्प्रेस करता है। ये दिखने में काफी कूल और अट्रैक्टिव हैं। कंपनी का दावा है कि नए ईयरबड्स बेहद आरामदायक और स्टाइलिश हैं। ये कुल 12 घंटे से भी ज़्यादा बैटरी लाईफ देते हैं। आप इन्हें सिल्वर एवं ब्लैक कलर में 899 रुपये की इंटरोडक्टरी कीमत पर खरीद सकते हैं। इन पर 6 महीने की वारंटी मिल रही है। ग्राहक इन्हें कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन के अलावा ऑफलाईन स्टोर्स से खरीद सकते हैं। SWOTT AirLIT005 TWS ईयरबड्स को प्रीमियम मटीरियल के साथ तैयार किया गया है। इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि आप इन्हें लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकें।

less than 1 minute read
Google source verification
swott_1.jpg

हर ईयरबड ऐसे फिट के साथ आता है कि आप चाहे सैर करें, दौड़ें, जॉगिंग करें या व्यायाम करें, ये ईयरबड्स आपके कानों से निकलकर गिरेंगे नहीं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ की सुविधा दी गई है। हर ईयरबड पावरफुल 10MM के डायनामिक ड्राइवर्स लगे हैं जिनकी मदद से हैवी डीप बास के साथ क्रिस्प और क्लीयर ऑडियो देते हैं।

SWOTT AirLIT005 एक बार चार्ज होने पर 5.5 घन्टे तक की बैटरी लाईफ देते हैं, चार्जिंग/ कैरी केस 4 गुना अधिक रीचार्ज के साथ कुल 12 घंटे तक का प्लेबैक टाईम देता है। USB Type-C के साथ AirLIT005 बड्स तेज़ी से चार्ज हो जाते है।ये बड्स IPX4 सर्टिफाईड स्वेट एवं स्प्लैश रेज़िस्टेन्ट हैं, तो आप किसी भी मौसम में इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे वर्कआउट कर रहे हों, हल्की बारिश में रनिंग करना चाहते हों या रोज़मर्रा में ट्रैवल कर रहे हों, निश्चिंत होकर इनका इस्तेमाल कीजिए।

ईयरबड्स मुलायम एवं त्वचा के अनुकूल सिलिकॉन टिप के साथ आते हैं, जो न सिर्फ कानों को सुरक्षित रखते हैं बल्कि स्नग फिट के साथ बेहतर साउण्ड आइसोलेशन भी देते हैं। AirLIT005 ईयरबड्स टच कंट्रोल के साथ आते हैं, जिससे आप सिर्फ एक टच के द्वारा ट्रैक चेंज कर सकते हैं, वॉल्युम एडजस्टकर सकते हैं, कॉल्स सुन सकते हैं या अपने स्मार्ट के वॉइस असिस्टेन्ट से बात कर सकते हैं। SWOTT AirLIT005 ईयरबड्स लम्बी रेंज में भी बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ शानदार कवरेज देते हैं, देखना होगा ग्राहकों को ये TWS कितने पसंद आते हैं, जल्द ही इनका रिव्यू हम आपके लिए लेकर आयेंगे। वैसे आपको ये TWS कैसे लगे हमें जरूर बताएं।