13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7000mAh बैटरी के साथ आया नया Tecno POVA Neo 2 स्मार्टफोन, कीमत महज इतनी

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Tecno ने अपना बजट स्मार्टफोन Tecno POVA Neo 2 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में न सिर्फ डिजाइन नया है बल्कि इसमें कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है

1 minute read
Google source verification
tecno_povo.jpg

Tecno POVA Neo 2

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Tecno ने अपना बजट स्मार्टफोन Tecno POVA Neo 2 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में न सिर्फ डिजाइन नया है बल्कि इसमें कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है, लेकिन इस फोन को फ़िलहाल रूस में लॉन्च किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभी हाल ही में Tecno Pova सीरीज के तहत Tecno Pova Neo 5G स्मार्टफोन को भारत में पेश किया गया है। इस नए फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में सबसे बड़ी 7,000mAh की बैटरी मिलती है। आइये जानते हैं फोन से जुड़े कुछ जरूरी फीचर्स।


Tecno Pova Neo 2 की कीमत

Tecno Pova Neo 2 को रूस में लॉन्च किया गया है। यह फोन यूरेनोलाइट ग्रे, वर्चुअल ब्लू और ऑरेंज मैग्मा कलर ऑप्शन में आया है। फोन की कीमत RUB 11,900 (लगभग 16,764 रुपये) है।


Tecno Pova 2 के फीचर्स

Tecno Pova 2 में 6.82 इंच की एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जो (720x1640 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। पेर्फोर्मंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित HiOS पर काम करता है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। पावर के लिए इस फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट मिलता है।



कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। कैमरे के साथ क्वाड एलईडी फ्लैश का सपोर्ट है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।