
नई दिल्ली: हमे जब भी कोई स्मार्टफोन पसंद आता है तो हम उसे खरीदना चाहते हैं लेकिन पसंद आए हैंडसेट की कीमत हमारे बज़ट में न होने के कारण हम उस डिवाइस को नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे में अब आपकोेे परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपको 4 ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत पहले ज्यादा थी, लेकिन अब इन हैंडसेट की कीमत काफी घट गई है। इन स्मार्टफोन्स में 1,000 रुपये से लेकर 14,000 रुपये तक का प्राइस कट मिला है। चलिए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और घटे हुए किमत के बारे में

1.iPhone 7 Plus इस हैंडसेट की शुरूआती कीमत 58,999 रूपये थी जिसमें 8,300 रूपये का प्राइस कट मिल रहा है। 5.50 इंच डिस्प्ले वाले इस हैंडसेट में 1080x1920 पिक्सल रेजोल्यूशन मौजूद है। फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और इसके फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 3 जीबी रैम के साथ क्वाड-कोर हुरिकन प्रोसेसर पर काम करता है। 88.00 ग्राम वजन वाले इस हैंडसेट को 2900 एमएएच की बैटरी पावर देती है।
2. LG G6 इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 37,990 रूपये है जिसमें सबसे अधिक 14,000 रूपये का प्राइस कट मिल रहा है जो अब घट कर 23,990 रूपये में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच का डिस्पले है जिसका ररेजोल्यूशन 1440x2880 पिक्सल है। फोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 4 जीबी रैम वाला यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

3. Lenovo K8 Note इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 11,999 रूपये है जिसमें 1,000 रूपये का प्राइस कट मिल रहा है। इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। इसमें ऐंड्रॉयड 7.1.1 अॉपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है वहीं सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह हैंडसेट Helio X23 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसमें 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।

4. Xiaomi Redmi Note 4 इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 9,999 रूपये है जिसमें 1,000 रूपये का प्राइस कट मिल रहा है। इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 3 जीबी रैम वाला यह हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 4100 एमएएच की दमदार बैटरी दि गई है।