24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5G IN INDIA: इन 13 शहरों में सबसे पहले मिलेगी 5G सर्विस, देखिये पूरी लिस्ट

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IMC 2022 प्रदर्शनी के दौरान भारत में 5G सेवाओं का उद्घाटन किया, जो देश में अगली पीढ़ी के नेटवर्क के उपयोग की शुरुआत है।

2 min read
Google source verification
5g_city.jpg

5G IN INDIA: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IMC 2022 प्रदर्शनी के दौरान भारत में 5G सेवाओं का उद्घाटन किया, जो देश में अगली पीढ़ी के नेटवर्क के उपयोग की शुरुआत है। हालांकि, पूरे देश में एक झटके में 5G सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। 5G सर्विस के लॉन्च होते हैं यूजर्स को मौजूदा 4G नेटवर्क के मुक़ाबले 10 गुना ज़्यादा इंटरनेट स्पीड मिलेगी। 5G सर्विस अभी कुछ ही बड़े शहरों यानि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में रोल आउट की जाएगी और उसके बाद धीरे-धीरे पूरे भारत में इसका नेटवर्क बढ़ाया जाएगा। टेलीकॉम कंपनियां जियो और एयरटेल ने अपने नेटवर्क अपग्रेड कर लिए हैं और वो कस्टमर्स को 5G सर्विस देने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं।

इन 13 शहरों में सबसे पहले मिलेगी 5G सर्विस

देश में 5G को धीरे-धीरे अलग-अलग फेज में लॉन्च किया जाएगा। जिन 13 शहरों में सबसे पहले यह सर्विस मिलेगी उनमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, कोलकाता, जामनगर, लखनऊ, पुणे जैसे शहर शामिल है।इसके दो साल बाद पूरे देश में 5G सेवा का तेजी से विस्तार किया जाएगा। खास बात यह है कि अब दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर यात्रियों को 5G सर्विस मिलेगी और इसके लिए GMR ग्रुप (दिल्ली एयरपोर्ट को मैनेज करता है) ने कहा कि जिन के पास 5G मोबाइल और इनेबल्ड सिम कार्ड है वो इस सुपरफास्ट इंटरनेट का लाभ जल्द ही उठा पायेंगे। टेलीकॉम कंपनियों (TSP) की मदद से देश के ज़्यादातर एयरपोर्ट पर यात्रियों को फ्री WiFi की सेवा मिलती है।

20 गुना ज्यादा फ़ास्ट होगी इंटरनेट स्पीड

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DIAL) के मुताबिक 5G सर्विस से यात्रियों को पहले के मुक़ाबले अब 20 गुना ज़्यादा इंटरनेट स्पीड मिल सकेगी, इतनी स्पीड से यात्रियों के काम चुटकियों में होंगे। वेटिंग एरिया में ज्यादातर लोगो ऐसे होते हैं जो लैपटॉप पर काम करते हैं, ऐसे में है स्पीड नेट काफी फायदेमंद होगा।