13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं Vodafone के 4 बेहतर इंटरनेशन रोमिंग प्लान, मिलती है कॉलिंग डाटा और SMS की सुविधा

यहां जानें Vodafone के 4 बेस्ट इंटरनेशन रोमिंग प्लान के ऑफर्स कंपनी के इन प्लान्स में है कॉलिंग, डाटा और SMS की सुविधा

3 min read
Google source verification
telecom

अगर आप Vodafone यूजर हैं और किसी काम से देश से बाहर जा रहे हैं, तो यह ख़बर आपके लिए है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए i-Roam-Free प्लान ऑफर कर रही है। इनमें कई इंटरनेशन रोमिंग प्लान शामिल हैं। इंटरनेशन रोमिंग प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को 20 देशों में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा बेनिफिट दे रही है। आज हम आपके लिए इनमें से 4 ऐसे बेस्ट इंटरनेशन रोमिंग प्रीपेड प्लान की लिस्ट ले कर आई है, जो विदेश यात्रा के दौरान बहुत काम आएगा।

voda

695 रुपये प्लान सबसे सस्ते इंटरनेशनल रोमिंग प्लान की शुरुआत 695 रुपये से होती है। इस प्लान में यूजर्स को अमेरिका, सिंगापुर, मलेशिया, न्यू जीलैंड सहित 20 देशों में एक दिन की वैधता मिलती है। इसके अलाव यूजर्स को इस प्लान में 120 कॉलिंग मिनट मिलता है। साथ ही यूजर्स को 1जीबी डाटा और मुफ्त एसएमएस की सुविधा दी जाती है। दूसरी तरफ अन्य 42 देशों में यूजर्स को 300 एमबी डेटा, 10 फ्री एसएमएस और 50 मिनट की कॉलिंग दी जाती है।

fone

2,695 रुपये प्लान इस प्लान की कीमत 2,695 रुपये है जिसमें यूजर्स को 4 दिन की वैधता दी जा रही है। इस प्लान में यूजर्स को 20 देशों के लिए 4जीबी डेटा और मुफ्त एसएमएस के साथ आउटगोइंग कॉल्स के लिए 120 मिनट दिया जा रहा है। वहीं, दूसरे 42 देशों में इसी प्लान में यूजर्स को 4 दिन की वैधता के साथ 200 मिनट की आउटगोइंग कॉल्स मिलती है। इसके अलाव 1.2 जीबी डेटा और 40 मुफ्त एसएमएस का फायदा मिलता है।

plan

4,695 रुपये प्लान इस प्लान में यूजर्स को 20 देशों में प्री इनकमिंग कॉल के साथ 120 मिनट की आउटगोइंग कॉलिंग दी जा रही है। इसके अलावा 10 जीबी डाटा और मुफ्त एसएमएस की सुविधा दी जाती है। वहीं, अन्य 42 देशों में यूजर्स को 300 मिनट की आउटगोइंग कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही 50 एसएमएस और 3 जीबी डाटा का लाभ उठाया जा सकता है।

best

6,995 रुपये प्लान इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिलती है। इसके अलाव यूजर्स को 120 मिनट आउटगोइंग कॉलिंग और फ्री इनकमिंग कॉल की सुविधा मिलती है। साथ ही यूजर्स मुफ्त एसएमएस और 15 जीबी डाटा का फायदा उठा सकते हैं। वहीं, अन्य 42 देशों की बात करें तो, इस प्लान में यूजर्स को 500 मिनट की आउटगोइंग कॉलिंग और 5 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। साथ ही यूजर्स मुफ्त 100 एसएमएस का लाभ भी उठा सकते हैं।