12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2018 में आ रहे 5जी मोबाइल फोन, इन कंपनियों ने किया काम शुरू

साल 2017 में 4जी मोबाइल फोन और नेटवर्क टेक्नोलॉजी आने के साथ ही अब 2जी और 3जी मोबाइल और नेटवर्क लगभग खत्म से होते जा रहे हैं। लेकिन अब साल 2018 और ज्य

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Dec 23, 2017

5G mobile phones

5G mobile phones

साल 2017 में 4जी मोबाइल फोन और नेटवर्क टेक्नोलॉजी आने के साथ ही अब 2जी और 3जी मोबाइल और नेटवर्क लगभग खत्म से होते जा रहे हैं। लेकिन अब साल 2018 और ज्यादा खुशी का रहने वाला है। क्योंकि अब बहुत ही जल्द 5जी मोबाइल फोन मार्केट में दस्तक देने जा रहे हैं। इन 5जी मोबाइल फोन अथवा स्मार्टफोन्स में कई खास फीचर्स होंगे जो अभी मिल रहे 4जी हैंडसेट्स में भी आपको नहीं मिल पा रहे। इसके लिए दुनिया की कई मोबाइल और टेलीकॉम कंपनियां द्रुतगति से काम काम रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि साल 2018 में 5जी नेटवर्क और मोबाइल फोन मार्केट में दस्तक दे देंगे।

5जी मोबाइल 2018 में आएंगे मार्केट में


खबर है कि दुनिया की दिग्गज मोबाइल ऑपरेटर एटीएंडटी, वेरिजोन और टी-मोबाइल ने 5जी गैजेट्स पर द्रुतगति से काम कर रही है। कहा जा रहा है कि ये कंपनियां वर्ष 2018 के अंत तक 5जी गैजेट्स मार्केट में उतार देंगी जो अद्भुत फीचर्स और खूबियों वाले होंगे।

सैमसंग भी 5जी फोन लाने की तैयारी में


दुनिया की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल सैमसंग मे भी साल 2018 में 5जी मोबाइल टेक्नोलॉजी लाने पर काम कर रही है। इसके लिए कंपनी ने काम शुरू भी कर दिया है। माना जा रहा है कि भारत में सैमसंग ही सबसे पहले 5जी प्रोडक्ट्स लाएगी। हालांकि फिलहाल इस बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। सैमसंग के अलावा नोकिया, इंटेल और हुवावेई जैसी कंपनियां भी 5जी मोबाइल लाने के लिए जोर—शोर से लगी हुई हैं।

5जी में कम होगी बैटरी खर्च


फिलहाल 5जी इस टेक्नोलॉजी को लेकर अभी कोई मानक तय नहीं हैं लेकिन माना जा रहा है यह सबसे फास्ट होगी। टेलीकॉम कंपनियां उपभोक्ताओं को लुभाने वाली कुछ खास 5जी टेक्नोलॉजी को मानक के रूप में रखते हुए काम कर रही हैं। माना जा रहा है कि 5जी नेटवर्क टेक्नोलॉजी में न्यूनतम 100 एमबीपीएस स्पीड दी जाएगी। ये कंपनियां ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं जिसके जरिये 5जी में कम बैटरी खर्च हो और फोन लंबे समय तक बैटरी बैकअप दे सके। विशेषज्ञों का मानना है कि 5जी में 4जी की तुलना में कनेक्टिविटी ज्यादा बेहतर होगी।