
दुनिया की कोई भी भाषा समझ सकते हैं आप, बस इस गैजेट को कान में लगाइए और शुरू हो जाइए
नई दिल्ली: अक्सर जब लोग घूमने या फिर किसी काम के सिलसिले में विदेश जाते हैं तो उन सभी के साथ एक समस्या पेश आती है। दरअसल ये समस्या भाषा की होती है। जब लोग दूसरे देश में जाते हैं तो वहां की बोली और भाषा समझ से बाहर होती है ऐसे में किसी हमे या तो किसी ट्रांसलेटर को हायर करना पड़ता है या फिर डिक्शनरी की मदद लेनी पड़ती है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ चुके हैं तो अब आपको और ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि हम आपको एक ऐसे गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं जो भाषा की सीमाओं को लांघने में आपकी मदद करता है।
आपको बता दें कि इस गैजेट का नाम 'ट्रांसलेटर इयर बड' है और यह गैजेट कई सारी भाषाओं को आपकी पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट कर सकता है। यह गैजेट किसी इयरफोन की तरह ही होता है जिसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे बस अपने कान में लगाना होता है और बस जब भी आपसे कोई दूसरी भाषा में बात कर रहा हो तब आपको इसका इस्तेमाल करना होता है।
आपको बता दें कि यह गैजेट वायरलेस होता है और यह सामने वाले व्यक्ति की भाषा को समझकर आपको इसका अनुवाद करके बता देता है। यह गैजेट मार्केट में लांच हो चुका है और आप इसे बड़ी आसानी से 5 हजार से 10 हजार रुपये खर्च करके खरीद सकते हैं।
ऐसे करता है काम
दरअसल इस गैजेट से किसी भाषा को ट्रांसलेट करने के लिए आपको अपने फोन में इसका ऐप डाउनलोड करना पड़ता है। इसके बाद यह ट्रांसलेटर इस एप से कनेक्ट हो जाता है। इस ऐप की मदद से आप अपनी पसंदीदा भाषा चुनकर इसका लाभ ले सकते हैं। आपको बता दें कि इस गैजेट की डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ती जा रही है क्योंकि यह एक कारगर डिवाइस है।

Published on:
02 Jun 2018 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
