
बिना गैस और माचिस के आग जला देता है ये छोटा गैजेट, कीमत महज 175 रुपये
नई दिल्ली: आजकल की भागती दौड़ती जिंदगी में किसी के पास अपने लिए समय ही नहीं है लेकिन कभी-कभार लोग खुद के लिए समय निकाल कर आउटिंग या फिर कैंपिंग के लिए बाहर जाते हैं, ऐसे में लोग अपने साथ कई जरूरी सामन ले जाते हैं जिनमें खाना, पानी और आग जलाने के लिए माचिस या लाइटर भी होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पानी में भीगने की वजह से माचिस या लाइटर ख़राब हो सकते है ऐसे में आप कैंपिंग करते समय दिक्कत में आ सकते हैं।
बता दें कि जब आप कैंपिंग या आउटिंग पर जाते हैं तो आपके लिए आग बहुत जरूरी होती है, क्योंकि आप इससे खाना बनाने से लेकर अपने आप को गर्म रखना और जानवरों को दूर रखने जैसे काम कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपकी माचिस भीग जाए तो आप कैंपिंग करते समय दिक्कत में आ सकते हैं यहां तक की आप की जान पर भी बन पड़ सकती है। ऐसे में आप भी अगर किस आउटिंग पर अपने दोस्तों के साथ जा रहे हैं तो आपको ये जरूरी गैजेट अपने साथ रखना चाहिए जो मुश्किल वक्त में आपके बड़े काम आता है।
मैग्नीशियम स्टोन टूथ स्क्रेपर
मैग्नीशियम स्टोन टूथ स्क्रेपर एक सर्वाइवल गैजेट है जो आग जलाने के काम आता है। दरअसल इसमें एक पत्थर लगा होता है जिसपर अगर लोहे को घिसा जाए तो ये चिंगारी पैदा करता है जिससे बड़ी आसानी से आग जलाई जा सकती है। इस मैग्नीशियम स्टोन को आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं और इसकी कीमत महज 175 रुपये है। इस गैजेट की ख़ास बात यह है कि ये किसी चाभी के आकर का होता है जिसे आप अपनी पॉकेट में रख सकते हैं, लेकिन आपको इसके आकर पर जाने की जरूरत नहीं क्योंकि ये मुश्किल वक्त में किसी लाइफ सेवर की तरह काम करता है।
Published on:
26 Jun 2018 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
