18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्विटर पर आया सेव करने का नया फीचर, यूजर्स को रखेगा अपडेट

ट्विटर हर रोज अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर पेश कर रहा है। हाल ही मे एक "बुकमार्क" फीचर एड किया है यह फीचर यूजर्स को ट्वीट्स सेव करने की अनुमति देगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Nov 25, 2017

gadget news

ट्विटर हर रोज अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर पेश कर रहा है। हाल ही मे एक बुकमार्क फीचर एड किया है यह फीचर यूजर्स को ट्वीट्स सेव करने की अनुमति देगा। यह जानकारी स्टाफ प्रोडक्ट डिजाइनर टीना कोयामा ने बृहस्पतिवार रात ट्वीट करके दी ट्विटर की इस सुविधा का लाभ 29 करोड़ यूजर्स उठा कसेंगे। इसी के माध्यम से अपनी सुविधानुसार निजी रूप से अपने फोल्डर में सेव कर पढ़ भी सकते है। ट्विटर यूजर्स कई सेवाओं की मांग कर रहे थे।

gadget news

यह सुविधा उनमें से ही एक है। ट्विटर के उत्पाद उपाध्यक्ष कीथ कोलमेन ने पिछले महीने इस सुवधिा का खुलासा किया था और यह भी कहां था कि टीम सेवफारलेटर पर काम कर रही है। शुरूआत में ट्विटर ने अक्षरों की सीमा को 140 से बढ़ाकर 280 कर दिया था। इस फीचर के जरिए यूजर्स को अप टू डेट रखा जा सकेगा और उन्हें करंट टॉपिक और न्यूज की जानकारी मिल सकेगी । हालांकि एक सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर यह सुविधा पहले से मौजुद है।

gadget news

इस फीचर की मदद से यूजर अपनी एक अलग लिस्ट तैयार कर पाएंगे जिन्हें वे बाद में देख सकते है। अक्टूबर में इसी फीचर के खुलासे के समय ट्विटर के प्रोडक्ट मैनेजर जेसर शाह ने कहा था कि इस फीचर के लिए यूजर के द्वारा खासी मांग की जा रही है। इस फीचर को सार्वजनिक होने के बाद पहली तिमाही के राजस्व में गिरावट आने कि सम्भावना व्यक्त की है । और ट्विटर ने प्राइवेसी सेटिंग का विस्तार किया है। जो आपको अपनी जानकारी शेयर करने से रोक देता है।