
ट्विटर हर रोज अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर पेश कर रहा है। हाल ही मे एक बुकमार्क फीचर एड किया है यह फीचर यूजर्स को ट्वीट्स सेव करने की अनुमति देगा। यह जानकारी स्टाफ प्रोडक्ट डिजाइनर टीना कोयामा ने बृहस्पतिवार रात ट्वीट करके दी ट्विटर की इस सुविधा का लाभ 29 करोड़ यूजर्स उठा कसेंगे। इसी के माध्यम से अपनी सुविधानुसार निजी रूप से अपने फोल्डर में सेव कर पढ़ भी सकते है। ट्विटर यूजर्स कई सेवाओं की मांग कर रहे थे।

यह सुविधा उनमें से ही एक है। ट्विटर के उत्पाद उपाध्यक्ष कीथ कोलमेन ने पिछले महीने इस सुवधिा का खुलासा किया था और यह भी कहां था कि टीम सेवफारलेटर पर काम कर रही है। शुरूआत में ट्विटर ने अक्षरों की सीमा को 140 से बढ़ाकर 280 कर दिया था। इस फीचर के जरिए यूजर्स को अप टू डेट रखा जा सकेगा और उन्हें करंट टॉपिक और न्यूज की जानकारी मिल सकेगी । हालांकि एक सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर यह सुविधा पहले से मौजुद है।

इस फीचर की मदद से यूजर अपनी एक अलग लिस्ट तैयार कर पाएंगे जिन्हें वे बाद में देख सकते है। अक्टूबर में इसी फीचर के खुलासे के समय ट्विटर के प्रोडक्ट मैनेजर जेसर शाह ने कहा था कि इस फीचर के लिए यूजर के द्वारा खासी मांग की जा रही है। इस फीचर को सार्वजनिक होने के बाद पहली तिमाही के राजस्व में गिरावट आने कि सम्भावना व्यक्त की है । और ट्विटर ने प्राइवेसी सेटिंग का विस्तार किया है। जो आपको अपनी जानकारी शेयर करने से रोक देता है।