scriptU and I launched Swim and Liked Series Neckbands with up to 40 Hours of Battery Life | 40 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुए नए नैकबैंड, कीमत महज इतनी | Patrika News

40 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुए नए नैकबैंड, कीमत महज इतनी

Published: Feb 28, 2023 03:45:41 pm

Submitted by:

Bani Kalra

New Neckband: U&i ने बाजार में दो नए बजट-फ्रैंडली और प्रीमियम नैकबैण्ड्स- Swim Series और Liked Series लॉन्च किये हैं, जो काम और गेमिंग दोनों के लिए उपयोगी हैं। ये दोनों नैकबैंड 10mm के बड़े डायनामिक ड्राइवर्स और लम्बी बैटरी लाईफ के साथ बेहतरीन ऑडियो एवं नॉन-स्टॉप एंटरटेनमेन्ट का शानदार अनुभव प्रदान करते हैं।

nackband.jpg


U&i Nackband:
गैजेट एक्सेसरी और कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी U&i ने बाजार में दो नए बजट-फ्रैंडली और प्रीमियम नैकबैण्ड्स- Swim Series और Liked Series लॉन्च किये हैं, जो काम और गेमिंग दोनों के लिए उपयोगी हैं। ये दोनों नैकबैंड 10mm के बड़े डायनामिक ड्राइवर्स और लम्बी बैटरी लाईफ के साथ बेहतरीन ऑडियो एवं नॉन-स्टॉप एंटरटेनमेन्ट का शानदार अनुभव प्रदान करते हैं। U&i के Swim सीरीज़ और Liked नैकबैंड मार्किट में 1,199 रुपये और 2,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं। इन्हें देश भर के U&i के सभी आउटलेट्स और अन्य रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।


Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.