21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ एक SMS से आधार कार्ड में करें करेक्शन और वर्चुअल ID जेनरेट

UIDAI ने Aadhaar Card के लिए शुरू किया SMS सर्विस एक मैसेज के जरिए अपने आधार को कर सकते हैं लॉक 1947 पर SMS भेजकर जेनरेट कर सकते हैं वर्चुअल ID

2 min read
Google source verification
aadhar card

सिर्फ एक SMS से आधार कार्ड में करेक्शन से लेकर वर्चुअल ID जेनरेट करने तक हो जाएंगे सारे काम

नई दिल्ली: भारत में आधार कार्ड की कितना जरूरी है ये बात कहने की जरूरत नहीं, क्योंकि आज हर काम के लिए आधार नंबर का होगा जरूरी हो गया है। इसी को देखते हुए uidai ने ‘Aadhaar SMS सर्विस’ शुरू की है, जो आधार से जुड़ी सेवाओं के लिए OTP (वन टाइम पासवर्ड) जारी करता है। इसे खास करके उन लोगों के लिए शुरू किया गया है जिनके पास इंटरनेट, स्मार्टफोन और एम-आधार नहीं होता है वो मैसेज के जरिए आधार से जुड़ी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। जैसे आधार कार्ड को अनलॉक या लॉक, E-KYC मेनटेन करने और वर्चुअल ID की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Apple iPod Touch लॉन्च, 40 घंटे तक लगातार सुन सकते हैं म्यूजिक

आधार कार्ड को ऐसे करें लॉक

अगर आप अपने आधार कार्ड को लॉक करना चाहते है तो इसके लिए 2 मैसेज सेंड करना होगा। इसमें पहला मैसेज OTP रिसीव करने के लिए GETOTP <आधार संख्या के आखिरी चार संख्या> को 1947 नंबर सेंड करना होगा, जिसके बाद UIDAI आपको 6 अंकों वाला OTP सेंड करेगा । इसके बाद आपको दूसरा नंबर LOCKUID<आधार नंबर के आखिरी चार डिजिट><ओटीपी कोड> लिख कर 1947 नंबर पर सेंड करना है, जिसके बाद आधार कार्ड लॉक हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- खेलो पत्रिका flash bag NaMo9 contest और जीतें आकर्षक इनाम

Aadhaar Card को ऐसे करें अनलॉक

आधार कार्ड को अनलॉक करने के लिए भी दो मैसेज सेंड करने होंगे। पहला मैसेज GETOTP < आधार कार्ड के आखिरी छह डिजिट> लिख कर 1947 पर सेंड करना होगा, जिसके बाद UIDAI आपको OTP भेजेगा। इसके बाद दूसरा मैसेज UNLOCKUID < आधार कार्ड के आखिरी छह डिजिट><ओटीपी नंबर> लिखकर 1947 में भेज दे, जिसके बाद आपका आधार कार्ड अनलॉक हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- 4 जून को OnePlus 7 की भारत में पहली सेल, देखिए फीचर्स

वर्चुअल ID मैसेज से करें जेनरेट

मैसेज के लिए आधार कार्ड का वर्चुअल आईडी ( Virtual ID ) जेनरेट कर सकते हैं। इसके लिए GVID लिखकर 1947 पर सेंड करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल पर 16 अंकों का वर्चुअल आईडी UIDAI की तरफ से सेंड कर दिया जाएगा। अगर आपका र्चुअल ID गुम हो जाता है तो फिर से मैसेज करके दोबारा पा सकते है। इसके लिए RVID लिखकर 1947 पर सेंड करना होगा। बता दें कि वर्चुअल आईडी का इस्तेमाल E-KYC के दौरान किया जा सकता है।