24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 1,999 रुपये में लॉन्च हुई बड़े डिस्प्ले और कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच, 7 दिनों की मिलेगी बैटरी लाइफ

Urban Pro M Smartwatch: स्मार्ट वियरेबल ब्रांड अर्बन ने मंगलवार को अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच प्रो एम (Pro M) को लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉच का डिजाइन बेहद प्रीमियम है और यह आपको काफी आकर्षित भी कर सकती है।खास बात यह है कि इस वॉच की कीमत 2000 रुपये से भी कम है।

2 min read
Google source verification
urban_watch.jpg

URBAN: अगर आप कम बजट में एक किफायती और बढ़िया फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो स्मार्ट वियरेबल ब्रांड अर्बन ने मंगलवार को अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच प्रो एम (Pro M) को लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉच का डिजाइन बेहद प्रीमियम है और यह आपको काफी आकर्षित भी कर सकती है।खास बात यह है कि इस वॉच की कीमत 2000 रुपये से भी कम है लेकिन इसमें मिलने वाले फीचर्स काफी शानदार हैं। यह कंपनी की प्रीमियम और मोस्ट अफोर्डेबल कॉलिंग स्मार्टवॉच के तौर पर लॉन्च हुई है।

कीमत की बात करें तो अर्बन प्रो एम प्रीमियम स्मार्टवॉच को 1,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर पेश किया गया है, ग्राहक इसे मिडनाइट ब्लैक, मिस्टी ब्लू, स्मोकी ग्रे, ब्लश पिंक और ट्रेंडी ऑरेंज कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसे Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकता है।






प्रीमियम डिजाइन और शानदार डिस्प्ले:

अर्बन प्रो एम (URBAN Pro M) स्मार्टवॉच की सबसे खास बात इसका प्रीमियम डिजाइन है। साथ ही इसका डिस्प्ले भी आपको इम्प्रेस कर सकता है। इसमें 3D कर्व्ड एज और एक प्रीमियम मेटल बॉडी मिलती है। इसकी बिल्ट क्वालिटी सॉलिड है। नई अर्बन प्रो एम स्मार्टवॉच एक इन्फिनिटी लूप स्ट्रैप के साथ आती है जिससे यह काफी

प्रीमियम लगती है और आप इसे लम्बे समय तक पहन सकते हैं, आपको आराम मिलेगा। इसमें 1.91 इंच का एचडी डिस्प्ले डिस्प्ले दिया है जोकि 550 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। डायनामिक रोटेटिंग क्राउन से वॉच के इंटरफेस और मेन्यू को आसानी से नेविगेट किया जा सकता है।




ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा:

नई अर्बन प्रो एम स्मार्टवॉच में आपको कई अच्छे फीचर्स मिलेंगे, इसमें एडवांस्ड ब्लूटूथ कनेक्शन के साथ ऑन-द-गो कॉल करने और प्राप्त करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, वॉच 7 दिनों तक की लंबी बैटरी लाइफ ऑफर करती है और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। अर्बन प्रो एम IP67 रेटिंग के साथ आती है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षिता रखती है।

यह फीचर इसे आउटडोर एक्टिविटी के लिए एक टिकाऊ ऑप्शन बनाती है।यह वॉच एक एडवांस्ड नॉइज आइसोलेशन माइक और स्पीकर के साथ आती है जो कॉल के दौरान क्लियर ऑडियो क्वालिटी प्रदान करती है। इसके अलावा, अर्बन प्रो एम स्मार्टवॉच में एक एआई वॉयस असिस्टेंट है जो स्मार्ट नोटिफिकेशन की डिटेल्स देता है।

यह भी पढ़ें: Dell ने नई Alienware और Inspiron लैपटॉप सीरीज को किया लॉन्च