18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Voter ID के बिना भी डाल सकते हैं वोट, इन आईडी का करें इस्तेमाल

Vote डालने के लिए जरूरी नहीं Voter ID इन ID का कर सकते हैं इस्तेमाल ऑनलाइन ऐसे बनाएं Voter ID

2 min read
Google source verification
voter id

Voter ID के बिना भी डाल सकते हैं वोट, इन आईडी का करें इस्तेमाल

नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है और इसी के साथ लोगों में voter id को अपडेट करवाने और बनवाने की तैयारी तेज हो गयी है ताकि वो अपनी पसंदीदा पार्टी को वोट दिया जा सके। लेकिन क्या आपको पता है कि Vote देने के लिए Voter ID के अलावा अन्य कई ID प्रुफ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और Vote डाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- बेहद कम कीमत में 65 इंच का 4K स्मार्ट LED TV भारत में लॉन्च, बोलकर कर सकते हैं ऑपरेट

अगर आप Vote डालने गए है और Voter ID गलती से घर पर छूट गया है या फिर किसी कारण Voter ID नहीं बन पाया है तो आप पोलिंग बूथ पर passport , Aadhar card , pan card , ड्राइविंग लाइसेंस,केंद्र व राज्य सरकार और पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा बने कर्मचारी आईडी कार्ड (फोटो के साथ) को दिखकर वोट डाल सकते हैं। इसके अलावा Bank व पोस्ट ऑफिस की ओर से जारी पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटो के साथ पेंशन के कागज,विधायक या सांसदों को जारी किए जाने वाले आधिकारिक कार्ड और श्रम मंत्रालय की स्कीम में जारी स्मार्ट कार्ड को भी दिखाकर वोट डाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Airtel, Vodafone-Idea यूजर्स को बड़ा झटका, रोमिंग कॉल के लिए देने होंगे अधिक पैसे

ऑनलाइन ऐसे बनाएं Voter ID

इसके लिए सबसे पहले EC के बेवसाइट पर जाएं और वहां फॉर्म 6 को भरें । बता दें कि ये फॉर्म-फर्स्ट-टाइम वोटर्स के लिए भी है। अगर दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में स्थानांतरित हो गए हैं तो उसे लिए भी ये फार्म भर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको नाम , फोटो, उम्र, EPIC नंबर, पता, जन्मतिथि, रिश्तेदार का नाम और जेंडर समेत किसी भी बदलाव के लिए आप फॉर्म 8 को भर सकते हैं। बता दें कि नामांकन भरने के बाद अंतिम तिथि तक अपने आईडी को अपडेट कर सकते हैं।