5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vivo ने 24 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के वाला V7 स्मार्टफोन लॉन्च किया, जानें कीमत

Vivo V7 शैंपेन गोल्ड और मैट ब्लैक रंगों में 25 नवंबर से खुदरा दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जबकि फ्लिपकार्ट पर इसकी प्री-बुकिग सोमवार से शुरू

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Nov 20, 2017

Vivo V7

अपने सेल्फी केंद्रित फ्लैगशिप स्मार्टफोन वी7प्लस को सफलतापूर्वक लांच करने के बाद चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने सोमवार को भारत में 24 मेगापिक्सल के सेल्फी और 16 मेगापिक्सल के पिछले कैमरे के साथ वी7 को 18,990 रुपये में पेश किया है। वीवो वी7 शैंपेन गोल्ड और मैट ब्लैक रंगों में 25 नवंबर से खुदरा दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जबकि फ्लिपकार्ट पर इसकी प्री-बुकिग सोमवार से शुरू हो रही है।

इस स्मार्टफोन में आए खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 जीबी रैम और 32 जीबी रोम दी गई है तथा इसकी स्क्रीन एच फुल व्यू के साथ 5.7 इंच की है। इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी लगाई गई है। यह डिवाइस 'मूनलाइट ग्लो' और 'फेस एक्सेस' फीचर्स के साथ आता है।

वीवो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केंट चेंग ने बताया, वी7 के पेश करने के साथ ही हम ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी मूल्य पर एक शानदार कैमरा और शक्तिशाली प्रदर्शन की विशेषताओं वाला एक और आर्कषक प्रस्ताव पेश कर रहे हैं। इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) की नवीनतम तिमाही मोबाइल फोन ट्रैकर रिपोर्ट के अनुसार 2017 की तीसरी तिमाही में वीवो देश में चौथे नंबर की स्मार्टफोन कंपनी थी और इसने 153 फीसदी का सालाना विकास दर दर्ज किया।

इसके अलावा हाल ही में भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपनी एक्वा सीरीज के तहत दो और नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें एक्वा ज्वेल 2 और एक्वा लायंस टी1 मॉडल नेम से उतारा है। इन दोनों हैंडसेट्स की कीमत कीमत क्रमशः 5,899 रुपए और 4,999 रुपए है। कंपनी ने इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है और जल्द ही इनकी बिक्री शुरू हो रही है।

इंटेक्स के बजट स्मार्टफोन्स आॅनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स और रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होंगे। इन दोनों स्मार्टफोन्स को ब्लैक, कॉफी और शैंपेन कलर में लाया गया है। ये एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ओएस पर काम करते हैं। इनमें ड्यूल सिम स्लॉट दिए गए है। इसके अलावा इनमें जायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर भी दिए गए हैं।