13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vivo लाया 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, गेमिंग लवर्स को लुभाएगा

Vivo ने अपने घरेलू बाजार में नया Vivo T2x लॉन्च को कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने मिड रेंज सेगमेंट में उतारा है। इसके अलावा इस फोन में 144Hz का डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया है।

2 min read
Google source verification
vivo.jpg

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने घरेलू बाजार में नया Vivo T2x लॉन्च को कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने मिड रेंज सेगमेंट में उतारा है। इसके अलावा इस फोन में 144Hz का डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन में दिया गया प्रोसेसर गेमिंग लवर्स को आकर्षित कर सकता है, तो चलिए जानते हैं नए Vivo T2x की कीमत से लेकर इसके फीचर्स तक के बारे में...

Vivo T2x के फीचर्स:

नए Vivo T2x में 6.58 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है जोकि 144Hz का रिफ्रेश रेटको सपोर्ट करता है। देखा जाए तो यह डिस्प्ले काफी स्मूथ होने वाला है और इस पर गेमिंग का एक अलग ही मज़ा आपको मिल सकता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर दिया गया है जिसमें साथ माली G77 GPU का स्पोर्ट मिलता है। पावर के लिए इस फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टफोन 6W रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ड्यूल रियर कैमरे का सेटअप दिया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच भी दी गई है। इस फोन में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5mm हेडफोन जैक की सुविधा मिलती है।

Vivo T2x की कीमत:

नए Vivo T2x को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है और इस फोन को दो वेरिएंट में उतारा है। फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 1,699 युआन (करीब 19,700 रुपये) और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 1,899 युआन (करीब 22,000 रुपये) है। ग्राहक इस फोन को मिस्ट ब्लू और मिरर ब्लैक में खरीद सकते हैं, चीन के बाद अब जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है।