scriptVivo Y16 Smartphone launched in Price starts at 9999 | नवरात्रि पर Vivo ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन, डेली यूज़ के लिए बन सकता है बेस्ट आप्शन! | Patrika News

नवरात्रि पर Vivo ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन, डेली यूज़ के लिए बन सकता है बेस्ट आप्शन!

Published: Sep 26, 2022 04:16:52 pm

Submitted by:

Bani Kalra


Vivo ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन vivo Y16 को लॉन्च कर दिया है। भारत में लॉन्च करने से पहले इस फोन को पिछले महीने ही हांगकांग में पेश किया जा चुका है।

vivo_y16_launch.jpg
Vivo Y16


देश भर में आज नवरात्रि का पहला दिन है और इस शुभ अवसर पर Vivo ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन vivo Y16 को लॉन्च कर दिया है। भारत में लॉन्च करने से पहले इस फोन को पिछले महीने ही हांगकांग में पेश किया जा चुका है। डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छा फोन साबित हो सकता है। इस फोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी है। इसमें कई और ऐसे फीचर्स भी हैं जोकि इस सेगमेंट के बायर्स को पसंद आ सकते हैं। आइये जानते हैं कीमत से लेकर इस फोन के फीचर्स तक के बारे में...

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.