17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीवो ने भारतीय बाजार में लॉन्च ​किया Y71 स्मार्टफोन, कीमत 10990 रुपए

वीवो ने अपनी 'वाई' सीरीज का विस्तार करते हुए शुक्रवार को 'Y71' स्मार्टफोन 10,990 रुपए में भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Apr 13, 2018

Vivo Y71 smartphone

चीनी मोबाइल कंपनी वीवो ने अपनी 'वाई' सीरीज का विस्तार करते हुए शुक्रवार को 'Y71' स्मार्टफोन 10,990 रुपए में भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन का एस्पैक्ट रेशियो 18:9 है। इस स्मार्टफोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 84 फीसदी से अधिक है। यह सभी खुदरा दुकानों पर 14 अप्रैल से और वीवो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया और पेटीएम मॉल पर 16 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo Y71 smartphone

वीवो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनी जेंग ने एक बयान में कहा, वाई71 के लांच के साथ ही हमने ऐसा स्मार्टफोन उतारा है, जो बड़े डिस्प्ले और उन्नत कैमरा क्षमताओं से लैस है। इस डिवाइस में फेस एक्सेस फीचर है, जो सभी फेसियल फीचर्स को स्कैन कर फोन को अनलॉक करता है।

Vivo Y71 smartphone

वाई 71 में 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा फेज डिटेक्सन ऑटो-फोकस (पीडीएएफ) तकनीक के साथ है तथा पांच मेगापिक्सल का अगला कैमरा कृत्रिम बुद्धिमत्ता फेस 'ब्यूटी फीचर' से लैस है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट है, जिसके साथ 3 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3,360 एमएएच की बैटरी लगी है और यह एंड्रायड 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर आधारित है।