26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vodafone के 399 वाले प्लान पर मिलेगा 100 फीसदी कैशबैक, जानिए ऑफर

Vodafone का 399 रुपये वाला प्लान Jio के 399 रुपये वाले प्लान को टक्कर देने वाला है।

2 min read
Google source verification
vodafone

Jio को ऐसे Vodafone ने दिया मात, 4 महीने के लिए दे रहा फ्री इंटरनेट

नई दिल्ली: टेलीकॉम बाजार में Reliance Jio की एंट्री होते ही अन्य टेलीकॉम कंपनियों में एक-दूसरे को पीछे करने के लिए जंग शुरू हो गयी है। यही वजह है कि जियो को टक्कर देने के लिए vodafone ने 100 फीसदी कैशबैक को ऑफर पेश किया है। यानी अब यूजर्स को रिचार्ज कराने पर एक भी रुपया नहीं देना पड़ेगा (100 फीसदी कैशबैक मिलेगा)। जी हां Jio की तरह Vodafone भी अपने यूजर्स को फ्री में कॉलिंग और डेटा व मैसेज की सुविधा दे रहा है।

Vodafone ने यह ऑफर प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया है। इसमें 399 रुपये, 458 रुपये और 509 रुपये वाले प्लान शामिल है। बता दें कि Vodafone का 399 रुपये वाला प्लान Jio के 399 रुपये वाले प्लान को टक्कर देने वाला है। दरअसर, जियो के ज्यादातर यूजर्स 399 का प्लान पसंद करते हैं ऐसे में वोडाफोन का यह ऑफर इस प्लान को पूरी तरह से बाजार में टक्कर देने वाला है। इस प्लान में दोनों ही कंपनियां 1.4 जीबी 3G / 4G स्पीड में डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज हर दिन मैसेज देते हैं।

यह कैशबैक ऑफर का लाभ My Vodafone app से रिचार्ज कराने पर ही मिलेगा। कैशबैक आपको 50 रुपये के वाउचर के तौर पर मिलेगा। Vodafone के तीने प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल-नेशनल), सौ मैसेज हर दिन और हर रोज 1.4GB डेटा 3G / 4G स्पीड में मिलेगा। 399 वाले प्लान की वैधता 70 दिनों, 458 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिनों और 509 रुपये वाले प्लान की वैधता 90 दिनों की है। Vodafone द्वारा मिलने वाले कूपन को अगले रिचार्ज में इस्तेमाल कर सकते हैं। 399 वाले प्लान में यूजर्स को 50 रुपये का 8 कूपन मिलेगा, जिसका इस्तेमाल My Vodafone app से अलगे रिचार्ज में कर सकते हैं।

गौरतलब है कि जियो ने भी 149 से लेकर 198, 299, 349, 398, 399, 448, 449, 498, 509, 799, 999, 1699, 1999, 4999 और 9999 रुपये वाले प्लान पर 100 फीसदी कैशबैक ऑफर दे रहा है। इसके अलावा कंपनी ने एक साल की वैधता वाला नया प्लान भी उतारा है ,जिसमें भी 100 फीसदी का कैशबैक है यानी एक साल फ्री में कॉल करने और डेटा इस्तेमाल करने का मौका दिया जा रहा है।जियो के इस प्लान की कीमत 1699 रुपये है और इसकी वैधता 365 दिनों की है। इसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5 जीबी हाई स्पीड डाटा, हर दिन 100 मैसेद और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा।