scriptVodafone ने लॉन्च किया जबरदस्त प्लान, पूरे 1 महीने तक मिलेंगे ये बड़े फायदे | Vodafone launches great plan with these big advantages | Patrika News

Vodafone ने लॉन्च किया जबरदस्त प्लान, पूरे 1 महीने तक मिलेंगे ये बड़े फायदे

locationनई दिल्लीPublished: Aug 25, 2018 11:07:39 am

Submitted by:

Vishal Upadhayay

इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन डाटा और एसएमएस की सुविधा दी जा रही है।

vodafone

Vodafone ने लॉन्च किया जबरदस्त प्लान, पूरे 1 महीने तक मिलेंगे ये बड़े फायदे

नई दिल्ली: आए दिन टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए सस्ते से सस्ता प्लान पेश करती रहती हैं। इसी कड़ी में अब vodafone ने एक सस्ता प्लान पेश किया है। कंपनी का यह प्री-पेड प्लान 159 रुपये वाला है। इस नए प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना डाटा की सुविधा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

इस कवर की वजह से जल्दी खराब होता है आपका स्मार्टफोन

Vodafone 159 रुपये प्लान

कंपनी के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन डाटा और एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में रोजाना 250 मिनट और सप्ताह में 1,000 मिनट की सभी नेटवर्क पर कॉलिंग मिलेगी। खास बात यह है कि अगर आपके पास 3जी मोबाइल है तो भी आप इस प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है।
यह भी पढ़ें

10,000 से कम कीमत में Realme 2 होगा लॉन्च, Flipkart पर होगी एक्सक्लूसिव सेल

jio 149 रुपये प्लान

अगर जियो के 149 रुपये वाले प्लान की बात की जाए तो इसकी भी वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इसके अलावा कंपनी अपने इस प्लान में जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन की भी सुविधा देती है।
हाल में ही वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 209 रुपए, 479 रुपए और 529 रुपए वाला प्लान लॉन्च किया है। इन प्लान्स की वैधता 28 दिन, 84 दिन और 90 दिन की होगी। इसके अलावा इन प्लान्स में 1.5 जीबी रोजाना डाटा दिया जाएगा। इन प्लान्स के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलेगा, जो 250 मिनट रोजाना और 1000 मिनट हफ्ते के लिए होगा। साथ ही रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही वोडाफोन सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। हालांकि, ये नए प्रीपेड प्लान केवल कुछ ही सर्किल के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो