
Vodafone Yearly prepaid plans
नई दिल्ली: Vodafone-Idea यूजर्स है तो ये खबर खास करके आपके लिए है क्योंकि कंपनी ने अपने कॉल और डेटा का शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। ऐसे में आने वाले समय में 1GB डेटा के लिए 35 रुपये खर्च करने पड़ेंगे, जबकि अभी तक 1GB डेटा के लिए 5 से 6 रुपये करने पड़ते थे। चलिए इस महंगा से बचने के लिए कुछ प्लान्स की जानकारी देते हैं जो लंबी वैधता के साथ कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए पेश किये थे। इन प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉलिंग, हर दिन 1.5GB डेटा और मैसेज का लाभ मिलता है।
Vodafone 2399 Prepaid Recharge Plan
यूजर्स को इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा प्लान में हर दिन 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉलिंग और प्रतिदिन 100 मैसेज का लाभ मिलेगा। साथ ही 999 रुपये वाला ZEE5 और 499 रुपये वाला Vodafone Play Subscription फ्री में मिलेगा।
Vodafone Rs 1,499 Prepaid Recharge Plan
इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा प्लान में कुल 24GB डेटा और अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉलिंग और 3600 मैसेज का लाभ मिलेगा। इस पैक में भी 999 रुपये वाला ZEE5 और 499 रुपये वाला Vodafone Play Subscription फ्री में मिलेगा।
Rs 699 Prepaid Recharge Plan
वोडाफोन के इस पैक में 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा और सौ मैसेज का भी फायदा मिलेगा। वहीं ZEE5 का 999 रुपये और Vodafone Play का 499 रुपये वाला Subscription भी फ्री में मिलेगा। 599 रुपये वाले प्री-पेड वोडाफोन प्लान में डेटा को छोड़कर सारे बेनिफिट्स 699 रुपये वाले प्लान के ही मिलेंगे। इस प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा ही मिलेगा।
Published on:
28 Feb 2020 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
