6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jio Glass क्या है और ये कैसे करता है काम, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

Jio Glass ऐसे स्मार्ट ग्लास है, जिसका निर्माण वर्चुअल स्पेस को 3D अवतार व होलोग्राफिक कॉन्टेंट के जरिए और भी ज्यादा इनएक्टिव बनाने के लिए किया गया है।

2 min read
Google source verification
jio_glass.jpg

Jio Glass


अभी हाल ही में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 (IMC 2022) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई स्पीड इंटरनेट 5G की शुरुआत की थी, PM मोदी ने बाद में डेमो जोन में 5G डिवाइस का अनुभव भी लिया, जिसमें उन्होंने जियो (Jio) के पवेलियन में Jio Glass का इस्तेमाल किया। जियो ग्लास, दरअसल एक स्मार्ट डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल आप एंटरटेनमेंट के साथ-साथ गेमिंग और एजुकेशन के लिए भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं Jio Glass के फीचर्स और साथ जानते हैं आखिर कैसे काम करता है यह ग्लास...

Jio Glass क्या है ?
|
यह एक आम चश्में जैसा दिखने वाला डिवाइस है। इस डिवाइस से आप 2D के साथ 3D विजुअल्स का मज़ा ले सकते हैं। इस स्मार्ट डिवाइस को आप पाने स्मार्टफोन या टैबलेट से आसानी से कनेक्ट करके अपनी मर्ज़ी का कोई भी वीडियो देख सकते हैं। Jio Glass में न सिर्फ आपको बिल्ट-इन स्पीकर मिलता है, बल्कि यह हाई वीडियो क्वालिटी (1920X 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन तक के वीडियो सपोर्ट करता है। यह आने वाले समय में आपके चीज़े देखने के नज़रिए को पूरी तरह बदल कर रख देगा। है।


Jio Glass के फीचर्स

बात फीचर्स की करें तो Jio Glass से आप 50 डिग्री के फील्ड ऑफ व्यू का मज़ा ले सकते हैं। इस डिवाइस में आपको कंट्रोलर की सुविधा मिलती है, जिससे आप इसकी ब्राइटनेस अपनी जरूरत के हिसाब से कम या ज़्यादा कर सकते हैं। इस स्मार्ट चश्मे की मदद से आप होलोग्राफिक कंटेंट और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का एक्सपीरियंस और भी बेहतर कर सकते हैं।


क्या होगी कीमत ?

इस स्मार्ट चश्मे की मदद से स्टूडेंट्स को न केवल 2D और 3D टॉपिक से जुड़े विजुअल को समझने में आसानी होगी, बल्कि इससे एजुकेशन को और भी बेहतर बनाया जा सकता है। Jio Glass कब तक भारत में लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी अक कोई जानकारी तो नहीं है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसे जल्द ही ओएश कर दिया जाएगा।Jio Glass की कीमत करीब 14,000 रुपये के आस-पास हो सकती है।