
नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) इस समय कई फीचर्स पर काम कर रहा है। इनमें से एक ड्रॉइंग टूल है, जिसे सबसे पहले एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। इसके जरिए यूजर्स अपनी फोटो और वीडियो को आसानी से एडिट कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी अपने डेस्कटॉप वर्जन पर नई थीम्स और नए चैट बबल को जोड़ने की तैयारी कर रही है। इससे ऐप काफी आकर्षक बन जाएगा।
वेबबीटा इंफो के मुताबिक, व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए ड्रॉइंग टूल पर काम कर रहा है। इस टूल के आने से यूजर्स अपनी फोटो और वीडियो को भेजने से पहले एडिट कर सकेंगे। यूजर्स को पेंसिल अलग-अलग आकार में मिलेंगी। इसके अलावा यूजर्स को ऐप में इमेज के कुछ हिस्सों को ब्लर करने का विकल्प भी मिलेगा। उम्मीद है कि इस ड्रॉइंग टूल को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है।
हाल ही में इस फीचर को किया गया स्पॉट
हाल ही में आईओएस बीटा वर्जन पर मैसेज रिएक्शन फीचर को स्पॉट किया गया था। ये फीचर आईमैसेज की तरह काम करता है। इस फीचर के जरिए यूजर्स मैसेज पर इमोजी के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे। हालांकि, इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। वर्तमान में यूजर्स फेसबुक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए मैसेज पर इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दे सकते हैं।
पिछले साल ये फीचर हुआ लॉन्च
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने पिछले साल मार्च में अपने यूजर्स के लिए म्यूट वीडियो फीचर पेश किया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स वीडियो भेजने से पहले म्यूट कर सकते हैं। यानी जब अन्य यूजर्स को वीडियो मिलेगी, तो उसमें आवाज नहीं होगी। कंपनी का मानना है कि ये फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा।न
Published on:
18 Jan 2022 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
