18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस अंगूठी की मदद से आप कर सकते हैं बात, साथ ही आए मैसेज को भी पढ़कर सुनाएगी

इसी को देखते हुए Orii ring नामक ऐसा डिवाइस बनाया गया है, जिसे अंगूठी की तरह उंगलियों में पहना जा सकता है।

2 min read
Google source verification
call

इस अंगूठी की मदद से आप कर सकते हैं बात, साथ ही आए मैसेज को भी पढ़कर सुनाएगी

नई दिल्ली: कई स्मार्टफोन यूजर्स अपने साथ हेडसेट और स्मार्टवॉच जैसे डिवाइस रखते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें बार-बार अपना फोन बाहर न निकलना पड़े। इसी को देखते हुए Orii ring नामक ऐसा डिवाइस बनाया गया है, जिसे अंगूठी की तरह उंगलियों में पहना जा सकता है। इस छोटे से डिवाइस में ब्लूटूथ सपोर्ट दिया गया है। इसे पहनने के बाद यूजर की एक उंगली स्पीकर और स्मार्टफोन के माइक्रोफोन में बदल जाएगी। इस डिवाइस की कीमत 159 डॉलर यानी लगभग11,552 रुपये है।

आपको बता दें इस अंगूठी को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था। लेकिन, इसकी बिक्री अब शुरू की गई है। कंपनी की माने तो इसे उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अपनी आंखों से स्मार्टफोन को देख नहीं सकते हैं। इस छोटे से डिवाइस की मदद से आप बिना फोन निकाले ही कॉल ले सकते हैं। यह डिवाइस उंगली के जरिए ऑडियो सिग्नल भेजता है जिसकी मदद से आप अपने फोन पर आए हुए कॉल का जवाब दे सकेंगे। कॉल आने के दौरान इस अंगूठी में वाइब्रेशन होता है जिसकी वजह से आपको कॉल की जानकारी हो जाएगी। ब्लूटूथ LE 4.0 और ब्लूटूथ 3.0 का उपयोग करके, यह 1-1.5 घंटे सक्रिय कॉलिंग उपयोग या रिचार्ज के बीच 45-48 घंटे स्टैंडबाय का वादा करता है। इसके अलावा यह डिवाइस स्मार्टफोन पर आए टेक्स्ट मैसेज को पढ़कर सुनाता भी है। मैसेज को सुनने के लिए यूजर को इस डिवाइस के एक हिस्से को बस छूना होगा।

इस ख़ास अंगूठी को Origami ने बनाया है। यह IPX7 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है। ग्राहक इस अंगूठी को चार कलर ऑप्शन रेड, ग्रे, ब्लैक और सिल्वर में खरीद सकते हैं। इस अंगूठी में कॉल, टेक्स्ट और आपके फोन के डिजिटल सहायक के उपयोग के लिए आवाज बंद करने वाली दोहरी माइक्रोफ़ोन प्रणाली भी दी गई है। इस छोटे से डिवाइस की बिक्री भारत में कब होगी इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि इसे जल्द ही भारतीय बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।