नई दिल्ली: Xiaomi ने अपने Hey + स्मार्ट बैंड को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस स्मार्ट बैंड में एनएफसी सपोर्ट और ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, कंपनी की माने तो यह बैंड 18 दिनों का पावर बैकअप देती है। शाओमी हे+ स्मार्ट बैंड में 0.95 इंच की ओलेड डिस्प्ले है जिसका रिज्योल्यूशन 240×120 पिक्सल है। आइए महज 2 मिनट के वीडियो के जरिए इस स्मार्ट बैंड की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।