23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Xiaomi ने पेश किया स्मार्ट तकिया, आपकी नींद के साथ हार्ट रेट, बॉडी मूवमेंट और खर्राटों को करेगा ट्रैक, कीमत भी आपके बजट में!

  टेक्नोलॉजी की दुनिया में आये दिन कुछ न कुछ नया इनोवेशन होता रहता है । स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi (शाओमी) घरेलू बाज़ार में क्राउडफंडिंग कैंपेन के तहत MIJIA स्मार्ट पिलो की पेशकश की है। यह कैंपेन चीन में 7 सितम्बर को शाओमी मॉल में शुरू किया गया था। यह स्मार्ट पिलो है जिसमें पीजोइलेक्ट्रिक सेंसर (Piezoelectric sensor) मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो यह हार्ट रेट, बॉडी मूवमेंट और कई अन्य ट्रैकिंग फैसिलिटी से लैस मिल जाएगा। आइए डिटेल में बात करते हैं इस पिलो के बारे में -

less than 1 minute read
Google source verification
smart_pillow.jpg

Xiaomi MIJIA Smart Pillow


कितनी है कीमत

MIJIA स्मार्ट पिलो की कीमत 299 युआन यानी लगभग 3,400 रुपये है जिसे क्राउडफंडिंग कैंपेन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध किया गया है। हालाकिं इस कैंपेन में इसे 259 युआन यानी लगभग 3,000 रुपये में आसानी से खरीदा जा सकता है।यह स्मार्ट पिलो दो साइजऑप्शन 10 सेमी और 12 सेमी में मौजूद है। ख़बरें हैं कि कंपनी जल्द ही इसे भारतीय बाज़ार में भी पेश कर सकती है।


क्या है इसमें ख़ास

यह स्मार्ट पिलो आपके हैल्थ और फिटनेस को ट्रैक करने में सक्षम है। इसमें एआई एल्गोरिदम मिलता है जो बेहतर तरीके से ट्रैक करता है। फीचर्स में यह आपका हार्ट रेट, बॉडी मूवमेंट और सांस लेने के साथ ही खर्राटे भी ट्रैक कर सकता है। इसके अलावा यह आपके स्लीप पैटर्न को भी ट्रैक करके बता सकता है कि कब आपकी नींद गहरी थी और कब नींद ख़राब हुई।


बैटरी लाइफ

शाओमी का यह MIJIA स्मार्ट पिलो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है,जिसे आप अपने स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट और कंट्रोल भी कर सकते हैं। इसमें आपको AAA बैटरी मिलती है,जो फुल चार्ज होने पर करीब 60 दिनों तक चल सकती है। इसके साथ ही आपको इस स्मार्ट पिलो में एंटीबैक्टीरियल प्रोटेक्शन भी मिलता है और आप इसको वॉश भी कर सकते हैं।