scriptZoook Supernova tower Bluetooth speaker with 100W Price at Rs 6999 | म्यूजिक लवर्स के लिए लॉन्च हुआ 100W साउंड के साथ नया टॉवर स्पीकर, कीमत महज 6,999 रुपये | Patrika News

म्यूजिक लवर्स के लिए लॉन्च हुआ 100W साउंड के साथ नया टॉवर स्पीकर, कीमत महज 6,999 रुपये

Published: Feb 02, 2023 08:54:07 pm

Submitted by:

Bani Kalra

स्पीकर ब्रांड ZOOOK ने महज 6,999 रुपये में 100 वॉट आउटपुट के साथ नया ब्लूटूथ टॉवर स्पीकर Supernova को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इसमें शक्तिशाली ऑडियो मिलेगा।

zook.jpg

अगर आप एक नया पावरफुल ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने की सोच रहे हैं जिसे आप अपने टीवी से साथ कनेक्ट करके ऑडियो का मज़ा ले सकें या फिर घर में छोटी पार्टी करने के लिए इस्तेमाल कर पायें तो स्पीकर ब्रांड ZOOOK ने महज 6,999 रुपये में 100 वॉट आउटपुट के साथ नया ब्लूटूथ टॉवर स्पीकर Supernova को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इसमें शक्तिशाली ऑडियो मिलेगा। इस 32 इंच के टॉवर स्पीकर में 8 इंच का वूफर है जो अत्यधिक बास और 4 इंच के 2 स्पीकर दिए हैं। आइये जानते हैं इस नए स्पीकर के फीचर्स के बारे में...

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.