Published: Feb 02, 2023 08:54:07 pm
Bani Kalra
स्पीकर ब्रांड ZOOOK ने महज 6,999 रुपये में 100 वॉट आउटपुट के साथ नया ब्लूटूथ टॉवर स्पीकर Supernova को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इसमें शक्तिशाली ऑडियो मिलेगा।
अगर आप एक नया पावरफुल ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने की सोच रहे हैं जिसे आप अपने टीवी से साथ कनेक्ट करके ऑडियो का मज़ा ले सकें या फिर घर में छोटी पार्टी करने के लिए इस्तेमाल कर पायें तो स्पीकर ब्रांड ZOOOK ने महज 6,999 रुपये में 100 वॉट आउटपुट के साथ नया ब्लूटूथ टॉवर स्पीकर Supernova को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इसमें शक्तिशाली ऑडियो मिलेगा। इस 32 इंच के टॉवर स्पीकर में 8 इंच का वूफर है जो अत्यधिक बास और 4 इंच के 2 स्पीकर दिए हैं। आइये जानते हैं इस नए स्पीकर के फीचर्स के बारे में...