19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Year या क्रिसमस पर अच्छे गिफ्ट बन सकते हैं 1500 से कम के ये 5 फोन

1500 रूपए से कम कीमत के इन मोबाइल फोन में हैं शानदार फीचर्स

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 25, 2015

Mobile phone for gift

Mobile phone for gift

नई दिल्ली। आजकल गिफ्ट में मोबाइल फोन देना सबसे अच्छा माना जाता है। ऐसे में क्रिसमस अथवा New Year के मौके पर आप भी किसी को Gift देना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं 5 अच्छे हैंडसेट्स। इन मोबाइल फोन्स की कीमत मार्केट में 1500 रूपए कम हैं। शानदार फीचर्स से लैस ये Mobile Phone आपके लिए अच्छे गिफ्ट बन सकते हैं...

1.फोरम सी103
कीमत- 720 रूपए
फीचर्स-
-1.8 इंच की डिस्पले स्क्रीन
-डुअल सिम सपोर्ट
-वीजीए (0.3 मेगापिक्सल) रियर कैमरा
-टॉर्च लाइट
-8जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट
-एमपी3, डब्लूएवी, एएमआर, एमआईडी वीडियो और साउंड सपोर्ट

2. सैमसंग गुरू ई1200
कीमत- 1190 रुपए
फचर्स-
-1.5 इंच की टीएफटी स्क्रीन
-सिंगल सिम सपोर्ट
-एंटी डस्ट की-पैड-2जी नेटवर्क सपोर्ट
-800 एमएएच बैटरी

3. आईबॉल अवोंते 2.4जी
कीमत- 1482 रूपए
फीचर्स-
-2.4 इंच डिस्पले स्क्रीन
-हिडन स्पीकर
-एफएम रेडियो
-2 मेगापिक्सल का रेटोटिंग कैमरा
-डुअल सिम सपोर्ट
-1200 एमएएच बैटरी

4. माइक्रोमैक्स जॉय एक्स1850
कीमत- 839 रुपए
फीचर्स-
-1.77 इंच टीएफटी एलसीडी डिस्पले स्क्रीन
-4 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट
-ड्यूल स्टैंडबाय ड्यूल सिम सपोर्ट-0.08 मेगापिक्सल रियर कैमरा
-ब्लूटूथ सपोर्ट
-1800 एमएएच बैटरी

5. इंटेक्स अटॉम
कीमत- 990 रुपए
फीचर्स-
- 1.8 इंच की टीएफटी डिस्पले स्क्रीन
-0.3 एमपी और 0.3 एमपी ड्यूल रियर कैमरा
- ड्यूल सिम सपोर्ट
- 32 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट
- एमपी3, डब्लूएवी, एएमआर, एमआईडी वीडियो और साउंड सपोर्ट

ये भी पढ़ें

image