scriptफोटोग्राफी का शौक है तो खरीदें ये स्मार्टफोन, बेहद कम कीमत में मिलेगा DSLR वाला एक्सपीरिएंस | Best Smartphone for Photography under Rs 20000 | Patrika News

फोटोग्राफी का शौक है तो खरीदें ये स्मार्टफोन, बेहद कम कीमत में मिलेगा DSLR वाला एक्सपीरिएंस

locationनई दिल्लीPublished: Aug 19, 2019 03:04:58 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

World Photography Day आज
फोटोग्राफी के लिए बेस्ट हैं ये Smartphone
Sony MIX586 सेंसर के साथ 48MP का कैमरा मौजूद

Smartphone

नई दिल्ली: दुनियाभर में आज वर्ल्ड फोटोग्राफी डे ( World Photography Day ) मनाया जा रहा है। कई लोग ऐसे है जो फोटोग्राफी करना पसंद तो करते हैं, लेकिन कैमरा न होने की वजह से वो फोटोग्राफी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आज हम आपको इस परेशानी से निकालने के लिए 20,000 रुपये से कम कीमत वाले कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे, जिसमें Sony MIX586 सेंसर के साथ 48MP का रियर कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 7 Pro

Xiaomi Redmi Note 7 Pro को बेहद कम कीमत व बेहतरीन कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है।। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 5 गोरिल्ला ग्लास का बैक व फ्रंट में इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में पहला Sony MIX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है। फोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

moto

Motorola के लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto One Vision को भी खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज्योलेशन (1080 x 2340) पिक्सल है। फोन में Exynos 9609 चिपसेट दिया गया है। इसमें एंड्रॉयड 9 पाई दिया गया है जो स्टॉक एक्सपीरिएंस के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा है। इसका प्राइमरी 48 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.7 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, सेकंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर का है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W टर्बो पावर चार्जिंग के साथ आती है। इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज 19,999 रुपये है।

Realme X

Realme X स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है। Realme X के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.53 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर रन करता है और इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला एफ/ 1.7 अपर्चर सेंसर 48 मेगापिक्सल और दूसरा एफ/ 2.4 अपर्चर व डेप्थ सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,765 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Oppo F11

Oppo F11 में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओेएस 6.0 पर रन करता है। पावर के लिए 4,020mah की बैटरी दी गयी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरा मौजूद है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ओप्पो एफ11 के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,990 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो