16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2017 में ये रहे सबसे शानदार वाटरप्रूफ स्मार्टफोन

2017 में आए इन वाटरप्रूफ स्मार्टफोन का धूल से भी कुछ नहीं बिगड़ता

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 19, 2017

Waterproof smartphones

आजकल स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने हैंडसेट्स में एक से बढ़कर एक नई टेक्नोलॉजी दे रही है जो यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहे हैं। इसी बीच अब ये कंपनियां वाटरप्रूफ स्मार्टफोन लेकर आ रही है जिनको लोग खूब पसंद कर रहे हैं। क्योंकि स्मार्टफोन्स के खराब होने के एक बड़ा कारण उसमें पानी घुसना भी था। लेकिन साल 2017 में कई मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों ने अपने एक से बढ़कर फीचर्स वाले आधुनिक वाटरप्रूफ स्मार्टफोन लॉन्च किए। अब यह तकनीक मिड रेंज स्मार्टफोन्स में भी आने लगी है और काफी पॉपुलर हो रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसे ही वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन्स के बारे में जिनका पानी में गिरने के बाद भी कुछ नहीं बिगड़ता। इन स्मार्टफोन्स को लेना आपके लिए काफी फायदे वाला सौदा साबित हो सकत है।

सैमसंग गैलेक्सी एस 8 प्लस
कंपनी का दावा है कि पानी में गिरने से इस स्मार्टफोन के कैमरा सेंसर और डिस्प्ले में किसी तरह का नुकसान नहीं होता। इस स्मार्टफोन को 58,900 रुपए की कीमत में उपलब्ध कराया गया है तथा बिक्री के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया है।

एपलआईफोन 7 प्लस
एपल के इस शानदार आईफोन पर पानी और धूल का कोई असर नहीं होता है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन करीब 1 मीटर पानी की गहराई में 30 मिनट तक रहने पर भी इसका कुछ नहीं बिगड़ता। इसको बारिश या स्विमिंग पूल में नहाते हुए भी यूज कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर 39,990 रुपए की कीमत में उतारा गया है।

एचटीसी यू11
एचटीसी का यह स्मार्टफोन भी वाटरप्रूफ है। इस स्मार्टफोन का भी पानी में भीगने पर कुछ नहीं बिगड़ता। यह एक बेहतरीन वाटरप्रूफ स्मार्टफोन है जिसको ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 47,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध कराया गया है।

सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड
सोनी का यह लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन भी आईपी68 सर्टिफाइड यानी वॉटर और डस्टप्रूफ है। इस स्मार्टफोन की एक और खास बात इसमें दिया गया जबर्दस्त कैमरा सेंसर है। इस स्मार्टफोन को 40,000 रुपए से कम कीमत में खरीद सकते हैं।

एलजी जी6
एलजी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिस पर धूल और पानी से कुछ असर नहीं होता। इस स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट दोनों ही वेबासाइट्स पर बिक्री के लिए 33,858 रुपए की कीमत में उपलब्ध कराया गया है।