Facebook एक नया फीचर लेकर आई जिससे अब Facebook स्टेटस में वॉयस भी डाल सकेंगे
फेसबुक स्टेटस अपडेट के लिए इस फीचर को Add Voice Clip नाम से लाया गया है
फेसबुक फिलहाल इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है जिसको कुछ ही भारतीय यूजर्स के लिए जारी किया गया है
इस फीचर को जारी करने के बाद यूजर्स फोटो और वीडियो की ही तरह ही एक छोटा सी वॉयस क्लिप रिकॉर्ड करके उसको अपने स्टेटस की तरह शेयर कर सकेंगे