25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनफोकस मोबाइल ने भारतीय बाजार में उतारा विजन 3 स्मार्टफोन, कीमत 6,999 रुपए

इनफोकस मोबाइल ने भारतीय बाजार में एक नया डिवाइस 'विजन 3' लांच किया है, जिसकी कीमत 6,999 रुपए रखी गई है।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Dec 27, 2017

Infocus Mobile

अच्छे फीचर्स के साथ किफायती स्मार्टफोन मुहैया कराने के लिए अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी इनफोकस मोबाइल ने भारतीय बाजार में एक नया डिवाइस 'विजन 3' लांच किया है, जिसकी कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। 'विजन 3' में ड्यूअलफाई नामक कैमरा फीचर है, जो खासतौर से फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए है। इसका स्क्रीन 5.7 इंच का फुल विजन एचडी प्लस है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 18:9 है। इसका डिस्प्ले चमकीला है और सूर्य की सीधी रोशनी में भी बढ़िया दिखता है।

'विजन 3' में है ड्यूअल कैमरा सेटअप
'विजन 3' में ड्यूअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटो जूमिंग (एजेड) लेंस तथा पांच मेगापिक्सल का 120 डिग्री का वाइड एंगल लेंस है। इसके साथ ही 'ब्यूटी मोड', 'पैनोरमा' तथा 'प्रो' जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका आठ मेगापिक्सल का अगला कैमरा बेहद शानदार है, जो कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें खींचने में सक्षम है।

4,000 एमएएच की बैटरी
'ड्यूअलफाई' फीचर सबसे पहले नोकिया फोन में देखने को मिला था, जिसमें एक साथ अगले और पिछले दोनों कैमरों से तस्वीरें खींची जा सकती हैं। कंपनी ने इस फीचर को 'विजन 3' में 'पीआईपी' नाम दिया है। इस डिवाइस में 4,000 एमएएच की बैटरी है, जो 4 जी कनेक्टिविटी के साथ गेमिंग खेलने जैसे भारी उपयोग के बावजूद एक दिन से ज्यादा चलती है। इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट रीडर इसके पिछले हिस्से में दिया गया है।

16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज
इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का एमटीके 6737 एच प्रोसेसर है, जिसके साथ 2 जीबी का रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 64 जीबी के साथ बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है, जिसके ऊपर कंपनी का स्माइल यूएक्स यूजर इंटरफेस (यूआई) है।

इस फोन का रैम थोड़ा और ज्यादा होना चाहिए, क्योंकि भारी गेम खेलने के दौरान यह कभी-कभी अटक जाता है। लेकिन इसकी कीमत को देखते हुए इस कमी को नजरअंदाज किया जा सकता है, क्योंकि इस कीमत खंड में इसका कैमरा बेहतरीन है।