
स्मार्टफोन लेते वक्त कोई भी यूजर
उसकी परफोर्मेश जरूरत देखना चाहता है, लेकिन इसका पता उसे यूज में लेने पर चलता है।
इसी कड़ी में Intex Aqua Octa एक ऎसा स्मार्टफोन है जिसे शानदार
परफोर्मेश वाले स्मार्टफोन्स में श्रेणी में रखा जाता है। क्योंकि कंपनी ने इसमें
एक ऎसा ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया जिसमें एक साथ 8 काम करने वाले प्रोसेसिंग कोर हैं।
जबकि ज्यादातर ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन्स में प्रोसेसर्स में एआरएम
बिग.लिटिल प्रोसेसिंग का प्रयोग किया एआरएम बिगलिटिल में दो क्वॉडकोर होते हैं,
लेकिन सभी 8 कोर एक साथ कभी भी काम नहीं करते।
बेहतर एक्सपीरियंस देता
है-
यह स्मार्टफोन म्यूजिक, मल्टिमीडिया, गेमिंग और मल्टिटास्किंग जैसे कामों
में बेहतर एक्स्पीरियंस मुहैया करा सकता है तथा प्रोसेसर इंडिविजुअल ब्राउजर टैब्स
को अलग-अलग सीपीयू कोर अलॉट कर सकता है। इसे क्वॉड्रेट के यूज वाले बे चमार्क से
इसे 17,431 स्कोर दिया गया है जो सैमसंग गैलेक्सी एस4 (16,948) से भी ज्यादा
है।
बड़ी डिस्पले स्क्रीन भी है खास
इंटेक्स एक्वा ऑक्टा एक बड़ा
स्मार्टफोन है जिसमें 6 इंच डिस्पले स्क्रीन दी गई है, लेकिन यह ज्यादा भारी नहीं
लगता है क्योंकि इस मोटाइ महज 7 मिलीमीटर है। इसमें रिमूवेबल मेटल बैक पैनल है दिय
गया है जिसमें ड्यूल-सिम स्लॉट्स (एक रेगुलर और एक माइक्रो सिम) हैं।
आंखों
की नहीं चुभती डिस्पले स्क्रीन
इंटेक्स एक्वा ऑक्टा के व्यूइंग एंगल काफी
अच्छे हैं जिससे स्क्रीन आंखों में चुभती नहीं है। इसमें दिया गया कैमरा भी काफी है
जिससे 1080 पिक्सल विडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। यह एक अच्छा ऑक्टा कोर
स्मार्टफोन है जो कम क ीमत में अच्छी परफॉर्मेंस देने वाला है। कुल मिलाकर यह कम
कीमत में अच्छी परफोर्मेश वाला स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए शानदार पैकेज है।
Published on:
20 Dec 2014 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट्स रिव्यूज
गैजेट
ट्रेंडिंग
