17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैजेट्स रिव्यूज

Itel Smart TV Review: 12,999 रुपए में मिल रहा है आकर्षक टीवी, जानिए इसकी खासियत

सबसे पहली खासियत इसकी कीमत मात्र 12999 रुपए है इसमें 32 इंच का एचडी-रेडी आईपीएस एलसीडी पैनल है एक जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है

Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jan 18, 2021

नई दिल्ली। आइटेल ने अक्टूबर में अपने 6 स्मार्टटीवी लांच किए थे। जिसमें से itel I32101IE HD Smart TV सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। अफॉर्डिंग पाइजिंग और खासियत को देखते हुए कंपनी ने इसकी कीमत में बदलाव किया है। भारी डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसकी कीमत 12999 रुपए कर दी है। इस स्मार्टटीवी में आपको वो तमाम सुविधाएं मिल रही हैं, जो आपको इतनी कम कीमत में किसी और कंपनी के टेलीविजन में देखने को नहीं मिलेगी। आइए आपको भी बताते हैं कि इस स्मार्टटीवी की क्या-क्या खासियत है।

टीवी की खासियत
– सबसे पहली खासियत इसकी कीमत मात्र 12999 रुपए है।
– इसमें 32 इंच का एचडी-रेडी आईपीएस एलसीडी पैनल है।
– एक जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है।
– यह टीवी स्मार्ट ओएस 9.0 कस्टम सॉफ्टवेयर पर काम करता है।
– इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो और 20 वॉट के स्पीकर दिए हुए हैं।

मनोरंजन है भरपूर
इस टीवी में मनोरंजन के साधनों की भी कोई कमी नहीं है। यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम विडियो जैसे ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिल रहे हैं। इसमें ड्यूल ऐप स्टोर दिया गया है, ताकि ग्राहक प्रीमियम और लोकर दोनों तरह के ऐप्स डाउनलोड कर सकें।